
माइग्रेन के ज्योतिषीय उपाय
सिरदर्द या माइग्रेन के ज्योतिषीय कारण
वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा, मंगल और सूर्य ग्रह को सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या के लिए जिम्मेदार ग्रह माना गया है। हालांकि इसके कुछ अन्य ऐसे कारक भी होते हैं जो मन को प्रभावित करते हैं और शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द को जन्म देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इसके लिए कुछ इन कारकों की पहचान की गई है। आइये जानते हैं किन कारणों से आपको माइग्रेन हो सकता है..
1. यदि लग्नेश कमजोर हो तो जातक को कुछ गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से ज्यादातर सिर के किसी भी हिस्से में दर्द या माइग्रेन के रूप में देखी जाती हैं।
2. यदि चंद्रमा या मंगल अशुभ भाव में स्थित हों तो व्यक्ति सिरदर्द की समस्या हो सकती है।
3. वैदिक ज्योतिष के अनुसार महादशा के समय किसी भी ग्रह के कमजोर होने से सिरदर्द होता है और ये तंत्रिका तंत्र पर भी असर डालता है।
4. यदि किसी ने आप पर काला जादू किया हो तो आपको माइग्रेन हो सकता है।
5. राहु, केतु, शनि जैसे किसी भी अशुभ ग्रह के साथ मंगल या चंद्रमा की युति भी सिरदर्द की समस्या का कारण हो सकता है।
सिरदर्द और माइग्रेन के ज्योतिषीय उपाय
वैदिक ज्योतिष के अनुसार सिरदर्द (माइग्रेन) की समस्या के लिए चंद्रमा, मंगल और सूर्य जैसे ग्रहों का अनुकूल होना जरूरी है। ये शुभ फल प्रदान करें, इसके लिए कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं, जिसको अपनाकर इन ग्रहों से शुभता प्राप्त कर व्यक्ति सिरदर्द की पीड़ा से मुक्ति पा सकता है। हालांकि इन उपायों को आजमाने से पहले किसी जानकार से अपनी कुंडली दिखाकर उससे सलाह जरूर लें..
चंद्रमा के उपाय
1. प्रतिदिन सुबह 1-2 घंटे ताजी हवा में ध्यान करें।
2. हीरा अथवा सफेद नीलम धारण करें और चांदी के गिलास में पानी पीएं।
3. थोड़ी-थोड़ी देर में थोड़ा-सा कपूर सूंघें, मंगलवार को व्रत रखें।
4. गरीबों को चांदी के बर्तन में भोजन दान करें।
5. सिर दर्द के समय शव आसन करें और कुछ देर बायीं नासिका से सांस लें, बाद में दायीं नासिका से सांस लें। यह सिरदर्द से छुटकारा पाने में मदद करता है और आपके चंद्रमा को भी मजबूत करेगा।
माइग्रेन के इलाज के लिए मंगल ग्रह के उपाय
1. कलौंजी, किशमिश और अंजीर का मिश्रण बनाइए और गर्म दूध या पानी में मिलाकर लगातार 7 दिनों तक पीएं।
2. कलौंजी का तेल अपनी आंखों और माथे के पास लगाएं, अपने घर में नीम का पेड़ लगाएं और उसे जल अर्पित करें।
3. रोज रात को सोने से पहले अपने तकिए के नीचे 2 लौंग रखें, सिर दर्द की समस्या में काली मिर्च और शुद्ध घी का मिश्रण सूंघने से भी फायदा होता है।
4. लाल मूंगा रत्न पहनें और हल्के पीले रंग के कपड़ों के साथ लाल रंग पहनें। साथ ही गुरुवार का व्रत रखें।
सिरदर्द के सूर्य के उपाय
1. प्रतिदिन सुबह सूर्य नमस्कार करें, माणिक रत्न पहनें।
2. सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनें।
3. सिरदर्द को कम करने के लिए दालचीनी और शहद का मिश्रण खाएं।
4. उगते सूर्य को जल चढ़ाने से भी माइग्रेन की समस्या से छुटकारा मिलता है।
5. रोज सुबह अपने माथे पर लाल तिलक लगाएं
Updated on:
03 Jan 2024 07:47 pm
Published on:
03 Jan 2024 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
