
Kamjor Rahu Ke Lakshan: कमजोर राहु के लक्षण
Kamjor Rahu Ke Lakshan : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपकी कुंडली में राहु शुभ (Death Of Pets) है तो जातक के दिमाग में सुविचार उत्पन्न होते हैं और वह अच्छे काम को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब हो जाता है (Rahu Ashubh Hone Ke Sanket)।
कुंडली में राहु की शुभ स्थिति जातक के भाग को चमका देती है और व्यक्ति कुशाग्र बुद्धि का हो जाता है। बली राहु वाले व्यक्ति समाज में सम्मान पाते हैं। वह धर्म का पालन भी ढंग से करता है। जातक आर्थिक रूप से धन लाभ पाता है, नौकरी या बिजनेस में तरक्की और सफलता पाता है।
वहीं जब जातक की कुंडली में राहु कमजोर होता है तो उसे बीमारियों, परेशानियों को झेलना पड़ता है। साथ ही जीवन में असफलता मिलती है। साथ ही राहु के बुरे प्रभाव के कारण जातक बुरी आदतों का शिकार हो जाता है।
जातकों का झुकाव अधर्म की ओर बढ़ जाता है। जातक के जीवन में विकट परिस्थितियां खड़ी हो सकती हैं, जीवन संघर्षमय हो जाता है। पिता-पुत्र में विवाद होने लगता है। साथ ही इसके कुछ संकेत दिखाई देने लगते हैं। आइये जानते हैं अशुभ राहु के संकेत क्या हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक को बार-बार अपने घर के आस-पास या अपने घर में मरी हुई छिपकली या सांप दिखाई दे तो यह राहु के अशुभ होने का संकेत है। इसके कारण जातक को दैनिक जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर जातक अचानक ही बहुत सारी चीजें भूलने लगें और यादाश्त कमजोर होने लगे तो यह राहु के अशुभ होने का संकेत है। कई बार तो कुछ राहु पीड़ित चलते-चलते अपने मार्ग से भटक जातें हैं, कोई भी महत्वपूर्ण वस्तु कहीं रख कर भूल जाते हैं आदि।
ये भी पढ़ेंः
राहु अशुभ होने पर परिवार के सदस्यों के बीच वाद विवाद बढ़ने लगते हैं और आपस में मनमुटाव बढ़ता है, सभी सदस्यों के बीच आपस में ईर्ष्या-द्वेष बढ़ता है। शास्त्रों के अनुसार राहु जातक के परिवारिक जीवन में कलह पैदा करता है और जातक के जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां उत्पन्न करता है।
यदि अचानक से हाथ के नाखून उखड़ने लगते हैं या टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं या सिर के बाल गिरने लगे तो समझिए जातक की कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में है। इसलिए राहु की शुभता के लिए किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः
जब राहु अशुभ होता है तो जातक के पाले हुए जानवर जैसे गाय, कुत्ता, भैंस या बकरी आदि या तो खोने लगते हैं या फिर मरने लगते हैं। राहु दोष को दूर करने के लिए पक्षियों की नियमित रूप से बाजरा खिलाना चाहिए।
ज्योतिषियों के अनुसार राहु के अशुभ होने पर व्यक्ति को अपने आसपास जहरीले जीव और काले या भूरे रंग के पशु पक्षी दिखाई देते हैं।
Updated on:
24 Apr 2025 11:03 am
Published on:
23 Apr 2025 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
