
Kharab Grah Ke Lakshan: आदतें देती हैं कुंडली में ग्रह खराब होने के संकेत (Photo Credit; Freepik and Patrika Design)
Changing Habits Astrology: अजमेर की ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार ही हमें शुभ-अशुभ परिणाम मिलते हैं। यदि कुंडली में ग्रह बलवान हों, मजबूत स्थिति में बैठे हों या शुभ ग्रह की नजर में हों तो जातकों को इसके अच्छे फल मिलते हैं, जबकि इसके विपरीत यदि अशुभ अवस्था में हों या किसी शत्रु ग्रह से पीड़ित हों तो जातकों को उसके बुरे फल मिलते हैं।
इन सबका संकेत व्यक्ति की बदलती आदतों से मिलने लगता है, आइये जानते हैं कुंडली में ग्रह कमजोर होने पर क्या संकेत मिलते (Kharab Grah Ke Lakshan) हैं ..
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा ने बताया कि अगर आपकी कुंडली में केतु ग्रह कमजोर है तो आप में अचानक से सिर खुजलाने की आदत बनने लगती है। इसके अलावा इस ग्रह के कमजोर होने से कुछ लोगों को सिर में खुजली की समस्या भी होने लगती है। इसके लिए केतु ग्रह की शांति के लिए उपाय करने चाहिए। उपाय के तहत किसी अच्छे ज्योतिषी की सलाह से नौ मुखी रुद्राक्ष, अश्वगंधा की जड़ी या फिर लहसुनिया रत्न धारण करना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा ने बताया कि शनि और बुध ग्रह के अशुभ योग के कारण व्यक्ति को अचानक से बार-बार खाने की आदत पड़ जाती है। ऐसा होने पर आपको पहले तो अपनी आदत को छोड़ना चाहिए। उसके बाद बुध और शनि ग्रह की शांति के लिए उपाय करने के चाहिए। बुध ग्रह के लिए आप बुधवार के दिन हरे वस्त्र धारण करें। वहीं शनिवार के दिन काला वस्त्र पहनें।
चंद्रमा के पीड़ित होने पर व्यक्ति दो लोगों के बीच बातचीत में हस्तक्षेप करने लगता है और टोकाटाकी करते हुए अपनी बातें कहने लगता है। ये आदत पड़ रही है तो तुरंत दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। चंद्रमा की शांति के लिए सोमवार को शिवजी की आराधना करें।
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार शुक्र ग्रह के अशुभ होने के कारण व्यक्ति की स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है। ऐसा व्यक्ति बार-बार चीजों को भूलने लगता है। यह लक्षण दिखे तो शुक्र ग्रह की शांति के लिए शुक्रवार के दिन गुलाबी रंगों का प्रयोग करें। अरंड मूल या छह मुखी रुद्राक्ष धारण करें। हीरा रत्न को धारण करने से भी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है।
मंगल ग्रह क्रोध का परिचायक है। यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है तो आपको अधिक गुस्सा आएगा। बात-बात पर गुस्सा आने से किसी से आपका झगड़ा भी हो सकता है। ऐसे में मंगल ग्रह की शांति के लिए मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।
Published on:
01 Jun 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
