6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Numerology Number 7: इस मूलांक के लोगों को प्यार के मामले में माना जाता है कमजोर

Love Numerology Number 7: अंक ज्योतिष से हर व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है। ऐसे ही 7 मूलांक के लोगों के बारें में जानकारी मिलती है कि प्यार के मामले में इनको धोखे मिलते हैं। जिससे ये दुखी होकर आध्यात्म को चुनते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sachin Kumar

Jan 30, 2025

Love Numerology Number 7

7 मूलांक वालों की लव लाइफ

Love Numerology Number 7: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर मूलांक का व्यक्ति अपने व्यक्तित्व में विशेष गुण धारण करता है। प्रत्येक में कुछ न कुछ विशेष होता है तो साथ ही कुछ खामी भी होती हैं। कोई व्यवहार कुशल होता है तो किसी के संबंध बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं, तो आइए जानते हैं 7 मूलांक के लोग प्यार के मामले में कैसे होते हैं?

7 मूलांक के लोगवे होते हैं जिनका जन्म किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो। इनका स्वामी ग्रह केतु होता है। जो रहस्यमयी और आध्यात्मिक प्रवृत्ति का कारक माना जाता है। ये लोग अत्यधिक संवेदनशील और अंतर्मुखी होते हैं। जिससे इनका प्रेम जीवन प्रभावित होता है।

प्यार के मामले में होते हैं कमजोर

7 मूलांक के लोग प्रेम के प्रति गंभीर होते हैं। लेकिन वे इसे व्यक्त करने में संकोच करते हैं। इनकी अंतर्मुखी प्रवृत्ति और स्वाभाविक संदेहशीलता के कारण ये अपने पार्टनर के साथ पूरी तरह खुल नहीं पाते। यह स्थिति उनके रिश्ते में सामंजस्य की कमी को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें: जानिए 1 मूलांक वाले बच्चों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025

भावनाओं को व्यक्त करने में कमजोर

ये लोग भावनात्मक रूप से बहुत गहरे होते हैं और अपने साथी से ईमानदारी की उम्मीद रखते हैं। लेकिन खुद अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते। जिससे प्रेम संबंधों में भ्रम और दूरियां पैदा हो जाती हैं।

आध्यात्मिक पसंद

अंक ज्योतिष के अनुसार 7 मूलांक वालों के स्वामी केतु होते हैं। इस मूलांक के अधिकतर लोग आध्यात्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। ये एकांतप्रिय होते हैं और गहरी सोच में डूबे रहते हैं। जिससे कभी-कभी इनके पार्टनर को लगता है कि वे रिश्ते में रुचि नहीं ले रहे। यही वजह है कि इनके रिश्ते में सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो सकता है। यह मां भगवती के सच्चे उपासक भी होते है।

भावनात्मक जुड़ाव में दिक्कत

ये लोग आसानी से किसी पर भरोसा नहीं करते और अपने दिल की बात किसी से साझा करने में झिझकते हैं। रिश्ते में विश्वास की कमी होने के कारण कई बार इन्हें अपने साथी के साथ भावनात्मक जुड़ाव में दिक्कत होती है।

7 मूलांक के लोग भले ही प्रेम के मामले में कमजोर माने जाते हों, लेकिन अगर वे खुलापन, आत्मविश्वास और सामंजस्य पर ध्यान दें, तो अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। इन्हें अपनी अंतर्मुखी प्रवृत्ति से बाहर निकलकर अपने साथी के साथ गहरा और सार्थक रिश्ता बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: इस दिशा में लगाएं मां लक्ष्मी की तस्वीर, धन वृद्धि की होती है संभावना

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।