30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucky Sign in Palm: हथेली पर अंग्रेजी का यह अक्षर दिलाता है कम उम्र में सफलता, इस अक्षर से आता है दुर्भाग्य

Lucky sign in Palm : हस्तरेखा शास्त्र या पामिस्ट्री के मुताबिक इनका भी व्यक्ति के जीवन पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें अंग्रेजी के कौन से अक्षर आपकी हथेलियों पर बने तो देते हैं शुभ या अशुभ परिणाम...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 11, 2023

palmistry.jpg

Lucky Sign in Palm: ज्योतिष में जिस तरह कुंडली में आपके भूत, भविष्य की गणना की जाती है, ठीक उसी तरह हस्तरेखा शास्त्र या पामिस्ट्री में एक्सपर्ट आपकी हथेलियों में बनी रेखाओं से आपके अतीत के साथ ही भविष्य की संभावनाओं और आशंकाओं का पता लगा सकते हैं। एक्सपट्र्स के मुताबिक हथेलियों में आड़ी-तिरछी रेखाओं के निशान आपकी किस्मत का लेखा-जोखा तय करते हैं। वहीं कुछ निशान बिल्कुल अंग्रेजी के अल्फाबेट्स या लेटर्स की तरह दिखाई देते हैं। हस्तरेखा शास्त्र या पामिस्ट्री के मुताबिक इनका भी व्यक्ति के जीवन पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें अंग्रेजी के कौन से अक्षर आपकी हथेलियों पर बने तो देते हैं शुभ या अशुभ परिणाम...

ये भी पढ़ें:13 फरवरी को शुक्र के गोचर से बन रहा है मालव्य योग, इन 3 राशियों पर होगी किस्मत मेहरबान
ये भी पढ़ें: Valentin's Day 2023 : वास्तु के मुताबिक वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर को भूलकर भी न दें ये गिफ्ट


इन्हें मिलता है धन कमाने का शॉर्ट कट तरीका Lucky Sign in Palm
पामिस्ट्री के एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर किसी इंसान की हथेली पर J अक्षर के समान आकृति बनती है तो, ऐसे लोग साधारण नहीं होते हैं। ये लोग शॉर्टकट तरीके से धन कमाने की राह चुनते हैं। हालांकि महिलाओं के हाथ में यदि यह अक्षर दिखे तो यह अशुभ माना जाता है। वहीं यदि यह निशान किसी महिला की बाईं हथेली पर हो तो उन्हें गर्भावस्था के दौरान बहुत ख्याल रखना पड़ता है। वरना इनके साथ किसी अप्रिय घटना या अनहोनी की आशंका बनी रहती है।


ये भी पढ़ें:रहस्यमयी इस मंदिर में शिव की पूजा करने आते हैं देवी-देवता, इसे माना जाता है दुनिया खत्म होने का रास्ता
ये भी पढ़ें: शुक्रवार के ये उपाय बदल देंगे आपकी लाइफ स्टाइल, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी


दुर्भाग्य दर्शाता है अंग्रेजी का K अक्षर Lucky Sign in Palm
पामिस्ट्री में किसी भी व्यक्ति के हाथ में अंग्रेजी के K अक्षर का निशान दुर्भाग्य का निशान माना गया है। यह आकृति बीच हथेली से शुरू होकर मध्यमा अंगुली यानी शनि की अंगुली तक जाती है। इस तरह का निशान व्यक्ति के जीवन और किस्मत दोनों में ही कई रुकावटें, मुश्किलें पैद करता है। जिनकी हथेली में यह निशान होता है उन्हें कड़ी से कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता बेहद मुश्किल से मिलती है। इन लोगों को कार्यक्षेत्र में भी कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: क्या आपने देखी है बरसाना की लड्डू होली? जानें आज भी कैसे निभाई जाती है नंदगांव की लड्डू होली की परम्परा
ये भी पढ़ें: Guru Rahu Yuti 2023: जल्द बनेगा गुरु चांडाल योग, इन राशियों को रहना होगा सतर्क, इनके जीवन में मचेगी उथल-पुथल

अंग्रेजी का L अक्षर बनाता है दीर्घायु Lucky Sign in Palm
पामिस्ट्री के मुताबिक यदि हथेली पर अंग्रेजी का L अक्षर हो तो कुंडली में केतु की शुभ स्थिति को दर्शाता है। माना जाता है कि ऐसे लोग दीर्घायु पाते हैं। ऐसे लोग हमेशा एक स्वस्थ जीवन का आनंद लेते हैं। हालांकि ऐसे लोगों को कॅरियर में भाग्य का साथ तभी मिलता है, जब ये अपने परिवार से दूर जाकर संभावनाएं तलाशते हैं। ऐसे लोगों को एक अच्छा जीवन साथी मिलने के प्रबल योग होते हैंं।

ये भी पढ़ें: Phulera Dooj: फुलेरा दूज 21 को, जानें इसका महत्व, श्रीकृष्ण को खुश करने के लिए चढ़ाएं ये खूबसूरत फूल
ये भी पढ़ें: Holaashtak Date होलाष्टक कब से हो रहे हैं शुरू, इन दिनों में भूलकर भी न करें ये काम, वरना होंगे परेशान

अंग्रेजी का N अक्षर देता है कम उम्र में तरक्की Lucky Sign in Palm
पामिस्ट्री के मुताबिक जिन बच्चों का जन्म चंद्र ग्रहण के समय होता है, उनकी हथेली पर अक्सर N अक्षर जैसी आकृति बन जाती है। जिनकी हथेली पर यह अक्षर होता है तो यह आकस्मिक परिवर्तन दर्शाता है। होती है। यह रेखा राहु के क्षेत्र (हथेली का मिडिल प्वॉइंट) से होते हुए अगर भाग्य रेखा तक पहुंचे, तो माना जाता है कि वे कम उम्र में ही तरक्की पाने वाले होते हैं। इन्हें नौकरी के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता। कम उम्र में ही सफलता इनके कदम चूमने लगती है।

ये भी पढ़ें:Surya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में करेंगे गोचर, कुंभ संक्रांति पर इस राशि के लोगों के जीवन में बढ़ेंगी सबसे ज्यादा मुश्किलें

ये भी पढ़ें:Mahashivratri 2023 : ये हैं महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए विशेष पांच मुहूर्त, ऐसे करें पूजा तो मिलेगा शुभ फल

M अक्षर वाले होते हैं पढ़ाई में होशियार Lucky Sign in Palm
पामिस्ट्री के मुताबिक जिन लोगों की हथेली में अंग्रेजी का M अक्षर हो, तो वे पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा रुचि लेने वाले होते हैं। इन्हें ज्योतिष, आध्यात्म, इतिहास और वास्तु विज्ञान के विषय में भी बेहतर नॉलेज रहती है। ये लोग बेहद होशियार और दिमाग से तेज होते हैं। इन्हें जीवन में खूब मान-सम्मान मिलता है। अपनी रचनात्मकता के दम पर ये लोग खूब प्रशंसा और लोकप्रियता पाते हैं।