2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के मुहूर्त: नवंबर-दिसंबर 2022 में 9 दिन, तो 2023 में 86 लग्न मुहूर्त

- अगले माह से परिचय-परिणय की धूम, शुरू होगा शादियों का सीजन, कई समाजों के होंगे विवाह सम्मेलन

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Oct 30, 2022

vivah_2023_marriage-shadi_muhurat.jpg

त्यौहारी सीजन के बाद देवउठनी एकादशी के साथ विवाह कार्यों की शुरुआत हो जाती है, इस बार देवउठनी एकादशी पर शुक्र अस्त होने के कारण विवाह के शुभ मुहूर्त तो नहीं है, लेकिन 20 नवम्बर के बाद विवाह मुहूर्तों की शुरुआत हो जाएगी। इसी प्रकार अगले माह से ही कई समाजों की ओर से शहर में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन के आयोजन भी किए जाएंगे।

देवउठनी एकादशी का पर्व 4 नवम्बर को मनाया जाएगा, लेकिन इस दौरान शुक्र अस्त होने के कारण विवाह कार्य नहीं होंगे। शुक्र का उदय 20 नवम्बर को होगा, इसलिए शादियों के मुहूर्तों की शुरुआत 25 नवम्बर से हो जाएगी। वहीं अगले वर्ष 86 मुहूर्त रहेंगे।

एक माह का विराम
विवाह मुहूर्त शुरू होने के बाद 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक विवाह कार्यों पर एक माह का विराम लगेगा। धनु की संक्रांति के कारण विवाह कार्य नहीं होंगे। पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि जब सूर्य धनु राशि में होते हैं, उस दौरान विवाह कार्य नहीं होते हैं। 15 जनवरी से सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा, इसी के साथ विवाह कार्य शुरू होेंगे।

गुरु-शुक्र उदित होना जरूरी
पंडितों के अनुसार विवाह कार्यों के लिए गुरु और शुक्र का उदित होना जरूरी है। गुरु बल और शुक्र बल देखकर ही विवाह कार्य किए जाते हैं। दोनों में से अगर एक ग्रह भी अस्त रहा तो इस स्थिति में विवाह कार्य नहीं होते है। इस बार देवउठनी एकादशी पर शुक्र अस्त रहेगा, इसलिए इस मुहूर्त में शादियों के योग नहीं है।

पंडित विष्णु राजौरिया के अनुसार विवाह के दौरान गुरु, शुक्र उदित होने से दाम्पत्य जीवन में सफलता, सुख, समृद्धि, यश, वैभव आदि की प्राप्ति होती है।

विवाह मुहूर्त कब-कब...

2022-
नवंबर 25, 26, 27

दिसंबर 2,3,4,7,8,15

2023 के मुहूर्त-
जनवरी- 15, 16, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27

फरवरी- 1,6,7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 27, 28

मार्च- 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 14

अप्रेल- 30

मई- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20 ,21 ,22, 26, 27, 28, 29, 30, 31

जून- 1, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 26 ,27, 28

नवंबर- 24,27,28,29

दिसंबर- 3,4,5,6,7,9,10