5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mangal Gochar 2023: जल्द बन रहा है दरिद्र योग, मंगल करने आ रहे हैं इन राशियों का अमंगल, इन्हें मिलेगी खुश खबरी

Mars Transit in Cancer 2023 will make Daridra Yog, Effect on Your zodiac sign: वहीं कर्क में इनकी अवस्था नीच मानी गई है। माना जाता है कि जब भी मंगल इन राशियों में होते हैं, तो यह अपनी सबसे अच्छी स्थिति में होते हैं। जहां ये सकारात्मक प्रभाव देने वाले हो सकते हैं। कोई भी ग्रह जब गोचर करता है, तो उसका शुभ या अशुभ प्रभाव सम्पूर्ण मनुष्य जाति, देश-विदेश पर पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जाने 10 मई को मंगल ग्रह के गोचर से किन राशियों का मंगल करेंगे और किन राशियों के लिए अमंगल की परिस्थितियां पैदा करेंगेï?

4 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 04, 2023

mangal_ka_kark_rashi_me_gochar_effect_on_your_zodiac_sign.jpg

Mars Transit in Cancer 2023 will make Daridra Yog, Effect on Your zodiac sign: मंगल ग्रह जल्द ही अपनी राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं। किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन करना ग्रह का गोचर कहलाता है। मंगल फिलहाल मिथुन राशि में हैं और वे 10 मई की दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर मिथुन राशि छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। कर्क राशि मंगल के लिए नीच राशि है। इसीलिए मंगल का यह गोचर महत्वपूर्ण हो चला है। मंगल को व्यक्ति के साहस, निर्भीकता और वीरता का कारक माना जाता है। वहीं मंगल वृश्चिक राशि के स्वामी हैं और मकर राशि इनकी उच्च राशि मानी जाती है। वहीं कर्क में इनकी अवस्था नीच मानी गई है। माना जाता है कि जब भी मंगल इन राशियों में होते हैं, तो यह अपनी सबसे अच्छी स्थिति में होते हैं। जहां ये सकारात्मक प्रभाव देने वाले हो सकते हैं। कोई भी ग्रह जब गोचर करता है, तो उसका शुभ या अशुभ प्रभाव सम्पूर्ण मनुष्य जाति, देश-विदेश पर पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जाने 10 मई को मंगल ग्रह के गोचर से किन राशियों का मंगल करेंगे और किन राशियों के लिए अमंगल की परिस्थितियां पैदा करेंगे?

इन राशियों को मंगल के गोचर से होगा धनलाभ

मेष
मेष राशि में मंगल का गोचर चतुर्थ भाव में होगा। इसलिए यह शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। मंगल गोचर की इस अवधि में वैवाहिक दृष्टिकोण से आपके जीवन में सामंजस्य लौटेगा। यदि आपको अपने साथी से कोई शिकायत है, तो मंगल का यह गोचर उसका समाधान लेकर आएगा। इस अवधि में आपकी आय में लगातार वृद्धि होगी। बिजनेस करने वालों के लिए मुनाफा दिलाने वाला शानदार समय है। करियर को लेकर भी यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा, आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी।

सिंह
सिंह राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर राशि से बारहवें भाव में होगा। इसीलिए यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। जो लोग विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, इस अवधि में उनका सपना पूरा हो सकता है। मंगल का यह गोचर आपके लिए ऐसे एक नहीं बल्कि कई अवसर लाएगा। कहा जा सकता है कि मंगल का यह गोचर आपकी महत्वकांक्षाएं पूरी करने वाला रह सकता है। यदि कोई वाद-विवाद या कोर्ट केस चल रहा है तो, यह आपके पक्ष में रहेगा।

कन्या
कन्या राशि के लोगों के लिए कर्क राशि में मंगल का गोचर एकादश भाव में होगा यानी यह अवधि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाली साबित होगी। आपकी आर्थिक समस्याएं सुलझेंगी। खर्चों में कमी आएगी। मंगल के इस गोचर के दौरान आपकी वित्तीय योजनाएं सफल होंगी, ये आपको भविष्य में लाभ देने वाली रहेंगी। बिजनेस में लाभ के अवसर मिलेंगे। इस अवधि में आपके कई कार्य सफल होंगे। वहीं यह समय पे्रमी जोड़ों के लिए भी संबंधों में मजबूती लाने वाला रहेगा।

कुंभ
कुंभ राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर राशि से छठे भाव में हो रहा है। यानी मंगल के कर्क राशि में गोचर की यह अवधि आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में आपके परफॉरमेंस को सराहना मिलेगी। आपके प्रयास सभी की नजर में आएंगे। इस अवधि में आपके खर्च बढ़ेंगे। हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा, वह मजबूत बनी रहेगी। इस अवधि में आपको कई बड़ी कॉर्पोरेट यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जो, आपको लाभ दिलाने वाली रहेंगी। इस गोचर के दौरान आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे। वे साजिश रचेंगे लेकिन मंगल के प्रभाव से विफल रहेंगे।

इन राशियों के लिए अमंगल रहेगा मंगल का गोचर, रहें सतर्क

दरअसल मंगल का कर्क राशि में गोचर यानी मंगल अपनी नीच राशि में गोचर करेंगे, जिससे दरिद्र योग बनेगा। दरिद्र योग अशुभ योग माना जाता है। दरिद्र योग के कारण राशि चक्र की चार राशियां प्रभावित होंगेी, इन्हें आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं।

मिथुन
इस राशि के लोगों के लिए मंगल के कर्क राशि में गोचर से बनने वाला दरिद्र योग कई आर्थिक परेशानियां देने वाला साबित होगा। आपको इस समय आर्थिक हानि हो सकती है। उन्हें अप्रत्याशित और अनावश्यक खर्चों के कारण पैसों की बचत करना मुश्किल होगा। मंगल के इस गोचर में इस राशि के लोगों को इस अवधि में किसी भी तरह के निवेश से बचना चाहिए। सट्टेबाजी से दूर ही रहें तो बेहतर होगा।

तुला
मंगल के कर्क राशि में गोचर से तुला राशि के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में धन संचय में रुकावटें आएंगी। इस अवधि में संपत्ति में कोई भी निवेश करने से बचें। यह आपके लिए नुकसान देने वाली हो सकता है। पारिवारिक खर्च बढ़ेंगे, जिसका आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा, ऐसे में आर्थिक पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। वरना परेशान हो सकते हैं।

मकर
मकर राशि वालों के लिए भी मंगल का यह गोचर अशुभ साबित हो सकता है। इस दौरान आपको आर्थिक हानि हो सकती है। किसी भी तरह के निवेश से बचें। आपके मान-सम्मान में कमी आएगी। साथी के साथ अनबन हो सकती है। आपसी समझ न बैठ पाने के कारण ऐसी परिस्थितियां बनेंगी, धैर्य से काम लें।

मीन
मीन राशि के लोगों के लिए भी मंगल के कर्क राशि में गोचर से बन रहा दरिद्र योग आपके लिए आर्थिक समस्या पैदा करने वाला रहेगा। इस अवधि में आप किसी महत्वपूर्ण कार्य में बेतहाशा खर्च करेंगे, जिससे आपका बजट बिगड़ जाएगा। किसी भी तरह का आर्थिक फैसला पूरी तरह सोच-विचार के बाद ही लें। इस अवधि में कोई निवेश न करें, धोखा-धड़ी के शिकार होने के योग बनेंगे।

ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2023: शुक्र ने किया गोचर, कोरोना होगा कम, प्राकृतिक आपदाओं से देगा राहत, जानें शुभ-अशुभ प्रभाव