
भोपाल। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है। मान्यता कि जिस घर में तुलसी हो, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है। नया साल आने वाला है और हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और धन का वास हो। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से घर में सुख-समृद्धि में कभी कमी नहीं होती। इन्हीं उपायों में से एक है तुलसी की मंजरी। इससे न सिर्फ माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं बल्कि, भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी मिलता है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि न्यू ईयर 2023 में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
दूर रहेगी निगेटिविटी
घर में रोज लड़ाई-झगड़े होते हैं और कलह का माहौल बना रहता है तो, किसी शुभ दिन तुलसी की मंजरी तोड़ लें और रोज सुबह गंगाजल में उसे डालकर पूरे घर में छिड़काव करें। इससे घर से नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि मंजरी के दाने पैरों में न आएं।
पूरे वर्ष नहीं होगी धन की कमी
एक लाल कपड़े में तुलसी की मंजरी को बांध लें और जहां आप अपने रुपए-पैसे रखते हैं, वहां रख दें। इससे पूरे साल आपकी जेब भरी रहेगी। लाल कपड़े में मंजरी को बांधने से पहले उसे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को अर्पित कर दें। साल के पहले दिन ही इस उपाय को करें। सालभर लाभ मिलेगा।
नए साल के पहले शुक्रवार को करें ये काम
अगर आपको लगता है कि माता लक्ष्मी आपसे नाराज हैं और आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो, इस नए साल के पहले शुक्रवार को मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित करें। इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।
शिव जी पर चढ़ाएं मंजरी
खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए नए साल के पहले दिन आप पानी में मंजरी डालकर इस पानी को शिव जी को चढ़ाएं। भगवान गणेश और शिव पर तुलसी नहीं चढ़ाई जाती। लेकिन मंजरी चढ़ाने से लाभ मिलता है।
समय पर काटते रहें मंजरी
तुलसी में अगर ज्यादा मंजरी आए तो यह अच्छा नहीं माना जाता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, ज्यादा मंजरी आने का मतलब होता है कि तुलसी दुखी है। इससे सौभाग्य में कमी आती है। इसलिए ज्यादा मंजरी को तुलसी के पौधे से समय पर काटते रहें। इससे उसका विकास भी नहीं रुकेगा और वह सुखी जीवन का आशीर्वाद भी देती रहेगी। यहां आपको एक बात और ध्यान रखनी है कि एकादशी, द्वादशी, अमावस्या और शाम के समय तुलसी के पत्तों या मंजरी को नहीं तोडऩा चाहिए। इसके अलावा आप कभी भी मंजरी हटा सकते हैं।
Published on:
22 Dec 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
