
भोपाल। नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। लोगों के बीच मान्यता भी है कि यदि नए साल का पहला दिन अच्छे से गुजर जाए, तो साल भर खुशियों के बीच गुजर जाएगा। इसके लिए लोग मंदिरों में जाते हैं, पिकनिक मनाते हैं, जितना हो सके इस दिन खुश रहने की कोशिश करते हैं ताकि पूरे साल ऐसे ही हर दिन गुजरे। लेकिन अगर आप चाहते हैं यह नया साल आपके जीवन के लिए सबसे खुशनुमां साबित हो, तरक्की के रास्ते खुलें और सुख-समृद्धि आपके घर में स्थायी निवास कर ले। यहां हम आपको बता रहे हैं, एक ज्योतिषीय उपाय। यह उपाय है पीली सरसों का। पीली सरसों के कुछ उपाय आपकी हर मनोकामना को पूरा कर देंगे। इस उपाय को आप नए साल के पहले दिन जरूर कर लें...
मां लक्ष्मी की कृपा
साल 2023 के पहले दिन पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जला दें। इसके अलावा 1 जनवरी 2023 को अपने इष्टदेव की पूजा करते वक्तगाय के गोबर से बने उपले पर पीली सरसों के दानें डालकर पूरे घर में धूनी दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और मां लक्ष्मी आपके घर में वास करने लगेंगी। मान्यता है कि इस उपाय से पूरे साल धन की देवी लक्ष्मी परिवार पर मेहरबान रहती है।
टल जाएगी हर बला
कई बार आप कितनी भी मेहनत करें, लेकिन आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं। और सफलता आपको मिलते-मिलते रह जाती है। इसका कारण वास्तु दोष या फिर नकारात्मक ऊर्जा का घर में होना हो सकता है। इस स्थिति से निपटने के लिए घर के हर कोने और छत पर पीली सरसों का छिड़काव करें। ये उपाय हर आपको बुरी नजर और बला से बचाएगा। वहीं घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। आपके बिगड़ते काम अब बनने लगेंगे।
पैसों की कमी होगी दूर
नए साल के पहले सप्ताह में गुरुवार को पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर घर के मेनगेट पर टांग दें। ये टोटका धन संबंधी हर परेशानी को दूर कर देगा। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। सालभर पैसों की तंगी नहीं होगी। कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा।
रुक गई तरक्की, तो कर लें ये काम
नौकरी या व्यापार में अगर आपकी तरक्की रुक गई है, तो साल 2023 के पहले दिन पीली सरसों के कुछ दाने अपने सिर से 7 बार वार कर घर से कहीं दूर बाहर फेंक दें। मान्यता है कि ऐसा करने से हर बाधा खत्म हो जाती है। आपको बिजनेस और जॉब में हर हाल में सफलता मिलेगी।
ये भी पढ़ें: रविवार के दिन जरूर आजमाएं ये टोटके, कर देंगे मालामाल
Updated on:
24 Dec 2022 12:11 pm
Published on:
24 Dec 2022 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
