6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology: Mulank 3 : बुद्धिमान और निडर होते हैं मूलांक 3 वाले लोग, बृहस्पति की कृपा से हमेशा रहते हैं संपन्न

इसी मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, कॅरियर, लव लाइफ, मैरिड लाइफ के साथ ही फाइनेंशियल कंडिशन भी पता लगाई जा सकती है। पत्रिका. कॉम के इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट तथा न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं आखिर कैसे होते हैं मूलांक 3 वाले लोग...कैसे करते हैं तरक्की...  

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 25, 2023

mulank_three_people_lucky_number_day_date_colour.jpg

Numerology : Mulank 3 : ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंक ज्योतिष शास्त्र का भी अपना विशेष महत्व माना गया है। अंक शास्त्र के मुताबिक हर अंक कुछ कहता है। अंकों की गणना व्यक्ति के मूलांक के आधार पर निकाली जाती है और व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्म तिथि के अनुसार होता है। इसी मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, कॅरियर, लव लाइफ, मैरिड लाइफ के साथ ही फाइनेंशियल कंडिशन भी पता लगाई जा सकती है। पत्रिका. कॉम के इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट तथा न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं आखिर कैसे होते हैं मूलांक 3 वाले लोग...कैसे करते हैं तरक्की...

मूलांक 3 के स्वामी ग्रह कौन हैं?
अंक ज्योतिष के मुताबिक किसी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 माना जाता है। इनके स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति को माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Numerology: Mulank 2: स्वभाव से बड़े चंचल होते हैं मूलांक 2 वाले लोग, ये है इनकी सबसे बड़ी कमी, इससे खाते हैं मात

होते हैं बुद्धिमान व महत्वाकांक्षी
अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 3 के लोग बेहद बुद्धिमान और महत्वाकांक्षी होते हैं। ये लोग किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। ये लोग बिना विचार किए हुए किसी काम को हाथ नहीं लगाते। जिस काम को भी शुरू कर देते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। किसी भी काम के प्रति इनकी मेहनत और रुचि इनकी महत्वाकांक्षा को पूरा करने में इनकी मदद करती है। अपनी उच्च महत्वाकांक्षा के कारण ये लोग जीवन में हमेशा तरक्की करते हैं। ये लोग काफी खुले विचारों वाले होते हैं। ये अपना जीवन स्वतंत्रता से जीना पसंद करते हैं। शांतिप्रिय, कोमल हृदय, मृदुवाणी और सत्य वक्ता होते हैं। इन्हें अपने काम में बेवजह किसी की भी दखलनदाजी रास नहीं आती।

बिजनेस और कॅरियर
ये लोग नौकरी में उच्च पद प्राप्त करते हैं और यदि बिजनेस करते हैं, तो भी बहुत आगे तक जाते हैं। मूलांक 3 के लोग अपने कलात्मक दिमाग और ज्ञान से अपने बिजनेस को नई ऊंचाई देते हैं। अपनी मेहनत और लगन के दम पर ये लोग बिजनेस में अच्छा लाभ कमाते हैं। अपने ज्ञान और विवेक के दम पर ये लोग नौकरी में भ्ज्ञी ऊंचा मुकाम पाते हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology : बहुत ईमानदार होते हैं मूलांक 1 वाले लोग, इन पर हमेशा बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

वैवाहिक जीवन सुखी, लव लाइफ नहीं रहती ठीक
मूलांक 3 के लोगों का वैवाहिक और पारिवारिक जीवन खुशहाल एवं सुखमय बना रहता है। दोस्तों के साथ इनके संबंध अच्छे बने रहते हैं। हालांकि मूलांक 3 के लोगों का लव लाइफ सक्सेस नहीं होती है।

देवता
मूलांक 3 वाले लोगों के स्वामी बृहस्पति देव को माना जाता है। इनकी कृपा इन पर सदैव बनी रहती है। बृहस्पति मूलांक 3 के लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करते हैं। इसीलिए ये लोग बुद्धिमान होते हैं।

शुभ रंग
मूलांक 3 के जातक के लिए पीला, बैंगनी, नीला, लाल और गुलाबी रंग शुभ होता है। माना जाता जाता है कि यदि अपने किसी कार्य करने वाले दिन इस रंग के कपड़े पहनते हैं तो अच्छा परिणाम आता है।

ये भी पढ़ें:आपके नाम का पहला अक्षर खोल देता है आपके सारे राज, यहां पढ़ें A से L तक कैसे हैं आप

शुभ दिन
मूलांक 3 के जातक के लिए बृहस्पतिवार का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है, वहीं मंगलवार और शुक्रवार मध्यम शुभ दिनों की गिनती में शामिल हैं. इस दिन काम शुरू करने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं।

शुभ तारीख
मूलांक 3 के लोगों के लिए 3, 6 और 9 तारीखें शुभ मानी गई है।

दोस्त
मूलांक 3 के लोगों के सबसे अच्छे मित्र मूलांक 1 और 9 वाले लोग होते हैं। इन मूलांक के लोगों के साथ मूलांक 3 के लोगों की भी अच्छी जमती है।