25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन्नत के लिए इस कब्र पर नहीं चढ़ाते फूल, जूतों से करते हैं पिटाई!

अपनी करतूत से दो बादशाहों के बीच युद्ध कराने वाले शख्स की कब्र का नाम है - चुगलखोर का मकबरा। यहां जायरीन अपनी मन्नत पूरी करने के लिए कब्र की जूते और चप्पलों से पिटाई करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Apr 29, 2015

क्या आपने ऐसी कब्र के बारे में सुना है जहां लोग इबादत के बजाय जूते-चप्पल बरसाएं? शायद नहीं, क्योंकि आमतौर पर दिवंगत व्यक्ति का सम्मान किया जाता है, लेकिन एक शख्स ने अपनी जिंदगी में ऐसी शरारत कर दी कि आज भी लोग उसकी कब्र की पिटाई करते हैं।

अपनी करतूत से दो बादशाहों के बीच युद्ध कराने वाले शख्स की कब्र का नाम है - चुगलखोर का मकबरा। यहां जायरीन न तो फूल और चादर चढ़ाते हैं और न ही अगरबत्ती जलाते हैं। वे अपनी मन्नत पूरी करने के लिए कब्र की जूते और चप्पलों से पिटाई करते हैं।

जरूर पढ़िए- जानिए, मां सीता के जीवन से जुड़ी 8 अनोखी व रोचक बातें

करीब 500 साल पुरानी कब्र पर लोग इस तरह की अनोखी इबादत इटावा-फर्रुखाबाद-बरेली राजमार्ग की यात्रा हिफाजत से गुजर जाने के लिए करते हैं। इटावा जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर इटावा-बरेली राजमार्ग पर स्थित यह मकबरा जीर्णशीर्ण दशा में है।

जरूरी है 5 जूते मारना
पुरानी मान्यताओं के अनुसार इटावा के बादशाह ने अटेरी के राजा के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। बाद में इटावा के बादशाह को पता चला कि इस युद्ध के लिए उसका दरबारी भोलू सैय्यद जिम्मेदार था।

इससे नाराज बादशाह ने ऐलान किया कि सैय्यद को इस दगाबाजी के लिए तब तक जूतों से पीटा जाए जब तक कि उसका इंतकाल न हो जाए।

सैय्यद की मौत के बाद से ही उसकी कब्र पर जूते मारने की परंपरा चली आ रही है। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इटावा-बरेली मार्ग पर अपनी तथा परिवार की सुरक्षित यात्रा के लिए सैय्यद की कब्र पर कम से कम 5 जूते मारना जरूरी है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि उन्होंने कभी किसी को इस मजार पर अगरबत्ती जलाते या फूल-चादर चढ़ाते नहीं देखा। लोग इस मार्ग पर यात्रा शुरू करने से पहले सिर्फ जूते या चप्पल से कब्र की पिटाई करते हैं। इस पर सवारियां लाने-ले जाने वाले टैक्सी चालकों ने बताया कि यह अकेली मजार है जिस पर लोग जूते-चप्पल बरसाते हैं।

चुगलखोर के मकबरे की कोई देखरेख करने वाला नहीं है। लोग इस मार्ग पर यात्रा करने वाले वाहन चालक से वहां रुकने का आग्रह करते हैं और भोलू सैय्यद की कब्र पर जूते-चप्पल मारकर सुरक्षित यात्रा के लिए इबादत करते हैं।

पढ़ना न भूलेंः

- धर्म, ज्योतिष और अध्यात्म की अनमोल बातें

- यहां लिंग रूप में होती है देवी की पूजा, सिर्फ एक दिन खुलता है मंदिर