जानकारी के मुताबिक तहसीलदार डॉ. नरेंद्र यादव स्कॉर्पियो (एमपी 09 सीटी0257) खुद ही चलाकर भोपाल की ओर से आ रहे थे। दोपहर करीब 2.15 बजे गाड़ी के सामने गाय आने के कारण वाहन असंतुलित हो गया और पलटते हुए खंती में गिर गया। हादसा देख यहां से निकलने वाले कई वाहन चालक व आसपास से ग्रामीण एकत्रित हुए और तहसीलदार को बाहर निकाला। इसी दौरान सोनकच्छ की ओर से देवास पुलिस का पायलट वाहन लौट रहा था। इसके ड्राइवर व जवानों ने तहसीलदार को बैठाया और जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल में एसडीएम देवास सारिका भूरिया व नायब तहसीलदार मधु नायक पहले से पहुंच गई थीं। इमरजेंसी वार्ड में तहसीलदार का उपचार कर उन्हें प्रथम मंजिल स्थित ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक तहसीलदार को चेहरे पर गंभीर चोट आई है, शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट पहुंची है।