25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय को बचाने में पलटी स्कॉर्पियो, तहसीलदार घायल

-भोपाल रोड पर सिखेड़ी नाके के समीप हादसा, खुद ही चला रहे थे गाड़ी -पुलिस के पायलट वाहन से पहुंचाया गया जिला अस्पताल, चेहरे पर लगे टांके 

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jun 29, 2016

Dewas photo

Dewas photo

देवास/भौंरासा. भोपाल रोड पर बुधवार दोपहर को सिखेड़ी नाके के समीप सामने अचानक गाय आने के कारण देवास तहसीलदार की स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पलटते हुए खंती में उतर गई। हादसे में तहसीलदार को चेहरे पर गंभीर चोट आई है। उन्हें पुलिस के पायलट वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चेहरे पर कई टांके लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार डॉ. नरेंद्र यादव स्कॉर्पियो (एमपी 09 सीटी0257) खुद ही चलाकर भोपाल की ओर से आ रहे थे। दोपहर करीब 2.15 बजे गाड़ी के सामने गाय आने के कारण वाहन असंतुलित हो गया और पलटते हुए खंती में गिर गया। हादसा देख यहां से निकलने वाले कई वाहन चालक व आसपास से ग्रामीण एकत्रित हुए और तहसीलदार को बाहर निकाला। इसी दौरान सोनकच्छ की ओर से देवास पुलिस का पायलट वाहन लौट रहा था। इसके ड्राइवर व जवानों ने तहसीलदार को बैठाया और जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल में एसडीएम देवास सारिका भूरिया व नायब तहसीलदार मधु नायक पहले से पहुंच गई थीं। इमरजेंसी वार्ड में तहसीलदार का उपचार कर उन्हें प्रथम मंजिल स्थित ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक तहसीलदार को चेहरे पर गंभीर चोट आई है, शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट पहुंची है।
खुद ही उतरकर स्ट्रेचर पर लेटे
तहसीलदार जब अस्पताल पहुंचे, तो खुद ही पायलट वाहन से उतरे और स्ट्रेचर पर लेटे। खून से उनका मुंह व कपड़े सने हुए थे।
कांच फोड़कर बाहर निकाला!
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पलटने के बाद स्कॉर्पियों के दरवाजे नहीं खुल रहे थे। ऐसे में लोगों ने मशक्कत कर कांच फोड़े तब जाकर तहसीलदार को बाहर निकाला जा सका।
7 मिनट में कलेक्टर पहुंचे अस्पताल
तहसीलदार को दोपहर 2.28 बजे अस्पताल लाया गया। इसके 7 मिनट बाद ही कलेक्टर आशुतोष अवस्थी भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों सहित एसडीएम से चर्चा की। वो इमरजेंसी वार्ड से ओटी तक भी तहसीलदार के साथ ही गए। कुछ देर बाद ही सिविल सर्जन डॉ.एसके सरल भी पहुंच गए थे।