
सूर्य ग्रहण का तीन राशियों को लाभ
सूर्य ग्रहण के दिन दुर्लभ योग
ज्योतिष के अनुसार साल 2023 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण पितृ पक्ष में सर्व पितृ अमावस्या के दिन पड़ रहा है, जो काफी शुभ फलदयाक है। इस समय सूर्य और बुध ग्रह एक साथ कन्या राशि में मौजूद रहकर अत्यंत शुभ बुधादित्य योग बना रहे हैं, जिसके कारण ग्रहण के बावजूद तीन राशियों के सौभाग्य में वृद्धि होगी। ज्योतिषियों के अनुसार सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण और बुधादित्य योग इससे पहले 1845 में लगा था।
इसके अलावा यह सूर्य ग्रहण नवरात्रि समारोह से ठीक पहले लग रहा है, जिससे यह एक आशाजनक स्थिति है। इसके अलावा यह अमावस्या शनिश्चरी अमावस्या भी है, जिससे यह सभी 12 राशियों के लोगों के लिए लाभदायक भी होगा तो आइये जानते हैं कि इस शुभ योग के चलते किन राशियों के लोगों की किस्मत का ताला खुल रहा है।
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल के आखिरी सूर्य ग्रहण पर बन रहा बुधादित्य योग मिथुन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा। इससे जातकों का फंसा पैसा वापस मिल सकता है और इन लोगों के लिए खुशियां दरवाजा खटखटा सकती हैं। इस समय आपके पास धन संचय का अवसर आएगा और आपको आपके कामकाज में लाभ मिलेगा। साथ ही भाग्य जातकों का साथ देगा। इसके अलावा मिथुन राशि के जातकों को उनके कार्यस्थल पर सराहना मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा। इसके प्रभाव से व्यवसायियों को नए अनुबंध मिल सकते हैं और व्यापार में लाभ कमाने का मौका मिलेगा। नई संपत्ति और उत्पाद खरीदने के लिए भी यह समय उपयुक्त है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण अधूरे कार्यों को पूरा करने का बेहतरीन अवसर देगा। साथ ही इस समय आय के नए स्रोत बनेंगे और जातक अपनी संपत्ति को बढ़ाने में सफल होंगे। सूर्य ग्रहण के समय बन रहा बुधादित्य योग मकर राशि वालों को नए व्यवसाय और नौकरी की नई जिम्मेदारी में प्रवेश के लिए भी अनुकूल है। सही निवेश से आपको उच्च स्तर का मुनाफा मिलेगा। नई संपत्ति खरीदने से जातकों को अच्छा परिणाम मिलेगा। लंबे समय से रूके हुए काम को पूरा करने के दुर्लभ योग बनेंगे और आर्थिक तंगी से राहत मिलेगी। मकर राशि वालों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
तुला राशि
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण तुला राशि के जातकों की भी किस्मत चमकाने वाला है। इस समय उन्हें अपने व्यवसाय में अधिक लाभ मिलेगा। इन लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। इस समय तुला राशि के जातक बचत कर पाने में सक्षम होंगे, धन का आवागमन भी अच्छा रहेगा। आय के नए आय स्रोत मिलेंगे और पूर्व में किए गए निवेश से लाभ मिलेगा। परिवार में शांति रहेगी और उलझे हुए मामले भी तेजी से सुलझेंगे। इस समय तुला राशि के जातकों का स्वास्थ्य स्थिर रहेगा और लंबित कार्यों की बाधाएं दूर होंगी।
Updated on:
13 Oct 2023 07:42 pm
Published on:
13 Oct 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
