10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्यार में S नाम वालों जैसा नहीं होता कोई, लवर की करते हैं केयर, हर ख्वाहिश करते हैं पूरी, जानिए लाइफ सीक्रेट

S Name Person Personality: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार S अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, उनकी खूबियां आपका दिल जीत लेंगी। ऐसे लोग दोस्त के रूप में करीब आएं या लवर के रूप में इनके सेलेक्शन से खुशियां साथ आएंगी, प्यार के मामले में तो इनका कोई सानी नहीं है। आइये जानते हैं कैसे होते हैं S नाम वाले लोग, कैसा होता है S नाम वालों का स्वभाव और प्रेम संबंध ..

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 08, 2024

sletter.jpg

s अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों का व्यक्तित्व करियर और स्वभाव

S Name Person Personality: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके स्वभाव और जीवन पर भी होता है। नाम का पहला अक्षर उसके जन्म के समय ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति की जानकारी देता है। इससे व्यक्ति की राशि का पता लग जाता है, जिसके आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन आदि के बारे में पता लगता है। जिन लोगों का नाम अंग्रेजी अक्षर S से शुरू होता है ये कुशल नेतृत्वकर्ता होते हैं, और किसी के अंडर में काम करना इन्हें पसंद नहीं होता। ज्योतिषाचार्य पं जगदीश शर्मा से आइये जानते हैं कि अंग्रेजी अक्षर S से प्रारंभ होने वाले नाम के लोग कैसे होते हैं, S नाम वालों का स्वभाव कैसा होता है, S नाम वालों का करियर, लव लाइफ कैसा होता है...

यहां जानिए S से शुरू नाम वालों का लाइफ सीक्रेट
ऐसे लोग जिनका नाम अंग्रेजी अक्षर S से शुरू होता है, वैदिक ज्योतिष के अनुसार यह अक्षर हिंदी में सा, सी, सु, से, सो अक्षरों वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। प्यार के मामले में S नाम की राशि वाले लोग बहुत गंभीर और संवेदनशील होते हैं। ये अपने प्रिय की बहुत केयर करते हैं और उनके प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं। यही कारण है कि इनका प्रेम जीवन काफी सुखद और रोमांटिक रहता है।

ये भी पढ़ेंः अंक 8 वालों में होती है शेर जैसी फुर्ती, इन अंक वालों की ओर होते हैं आकर्षित, जानें प्रमुख विशेषताएं


आजाद ख्याल होते हैं S नाम वाले
वैदिक ज्योतिष के अनुसार S नाम वाले स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं, इनमें नेतृत्व करने का पैदायिशी गुण होता है और उन्हें किसी के अंडर में काम करना पसंद नहीं आता है। ये अपने मन मुताबिक काम करना पसंद करते हैं और चाहते हैं कि दूसरे लोग इनके हिसाब से काम करें। ये तोल-मोल कर बातचीत करते हैं। इनकी यह विशेषता आसानी से लोगों को आकर्षित कर लेती है।


रचनात्मक और सफल होते हैं S नाम वाले
वैदिक ज्योतिष के अनुसार S नाम वाले लोग बहुत रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं। यही वजह है कि भीड़ में चलना इन्हें कभी पसंद नहीं आता है। ये हर काम को एक अलग ढंग से करने का प्रयास करते हैं और अंततः अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करते हैं। ये स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहते हैं। अक्सर पेट से जुड़ी समस्याओं एसिडिटी, गैस, अपच आदि से पीड़ित रहते हैं। इसके अलावा त्वचा से संबंधित बीमारियां भी इन्हें घेर लेती हैं।

ये भी पढ़ेंः लंबी चलती है इन न्यूमरोलॉजी नंबर वालों से शादी, सात जन्म तक निभाते हैं साथ

S नाम वालों का स्वभाव
ये लोग जितने हंसमुख और मिलनसार होते हैं, उतने ही गुस्सैल भी होते हैं। इन्हें जरा-जरा सी बात पर गुस्सा आ जाता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि ये चीजों को समझने के बाद शांत हो जाते हैं। ये लोग खुद पर नियंत्रण करना अच्छे से जानते हैं।


महफिल लूट लेते हैं S नाम वाले
ये लोग थोड़े स्वाभिमानी होते हैं, इसलिए किसी की मदद लेना पसंद नहीं करते। आमतौर पर इनकी कोशिश यही रहती है कि ये जो भी काम कर रहे हैं, उसे अपने दम पर ही पूरा करें। कई बार तो ये लोग अपने स्वभाव से पूरी महफिल लूट लेते हैं और लोगों पर अपनी एक अलग छाप भी छोड़ते हैं।