
सपने का क्या अर्थ होता है, धनवान बनने के सपने
सपने में देवी देवता के दर्शनः स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि स्वप्न में आप किसी देवी/देवता का दर्शन पाते हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आने वाले दिनों में आप एक सफल व्यक्ति बनेंगे और आपके जीवन में धन का आगमन होगा।
महिला का नृत्यः यदि आप सपने में किसी कन्या या महिला को नृत्य करते हुए देखते हैं तो यह धन प्राप्ति का संकेत है।
सारस पक्षीः यदि आप सपने में सारस पक्षी को देखते हैं तो समझिए आने वाले कुछ ही दिनों में आपको धन मिलेगा।
कदंब वृक्षः यदि स्वप्न में आप कदम्ब वृक्ष को देखते हैं तो ये भी धन आगमन का संकेत है।
आंवला और कमल पुष्पः स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपने सपने में आंवला और कमल का पुष्प देखा है तो यह सपना इस बात का संकेत है जल्द ही आपको धन, रुपया, पैसा मिलने वाला है।
अंगूठी पहननाः ड्रीम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार आप सपने में खुद को अंगूठी पहनते देखते हैं तो यह आपके पास धन आने का संकेत है।
कान में बाली पहननाः ड्रीम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार यदि आपने स्वप्न में खुद को कान में बाली पहनते हुए देखा हो तो प्रसन्न हो जाइए जल्द ही आपको धन प्राप्ति होगी।
खेती करता किसानः यदि आपने सपने में किसी किसान को खेती करते हुए देखा हो तो ये इस बात का संकेत है कि आपको किसी अज्ञात स्रोत से धन की प्राप्ति होगी।
जलते दीपक का अर्थः स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपने सपने में जलते हुए दीपक को देखा है तो यह इस बात का संकेत है कि आने वाले कुछ ही दिनों में आपको धन प्राप्त होगा।
सपने में स्वर्ण देखने का अर्थः यदि सपने में आपको स्वर्ण दिखाई दिया है तो यह आपके लिए धन प्राप्ति का संकेत है।
महल देखने का अर्थः यदि सपने में आप किसी महल को देखते हैं तो यह आपके लिए अधिक धन पाने का संकेत है।
Updated on:
11 Feb 2024 07:34 pm
Published on:
11 Feb 2024 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
