2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष: कभी झुंड में तो कभी पानी पीते हुए, जानिए कौवे को इन स्थितियों में देखना शुभ है या अशुभ

Astrology: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कौवा यम का दूत होता है। वहीं कौवे को लेकर काफी शकुन-अपशकुन भी जुड़े हुए हैं।

2 min read
Google source verification
crow shagun apshagun, kauve ki awaaz, kauwe ka bolna, shagun shastra, crow astrology, crow in astrology, ज्योतिष शास्त्र,

ज्योतिष: कभी झुंड में तो कभी पानी पीते हुए, जानिए कौवे को इन स्थितियों में देखना शुभ है या अशुभ

ज्योतिष शास्त्र में कौवे को एक ऐसा पक्षी माना जाता है जिसे भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास पहले ही हो जाता है। वहीं हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कौवा यम का दूत होता है। कौवे के पानी पीने से उसके झुंड में दिखने को लेकर कई शकुन-अपशकुन जुड़े हुए हैं। तो आइए जानते हैं किस स्थिति में कौवा का दिखना शुभ और किसमें अशुभ माना गया है...

1. उत्तर या पूर्व दिशा से कौवे की आवाज आना
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि दोपहर में आपको उत्तर या पूर्व दिशा की ओर से किसी कौवे की आवाज सुनाई देती है तो इसे स्त्री सुख का संकेत माना जाता है।

2. कौवे की बीट का आप पर गिरना
मान्यता है कि यदि आप पर कोई कौवा बीट कर दे तो इसे आर्थिक हानि का संकेत माना जाता है। वहीं ऐसे व्यक्ति को शारीरिक तथा मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है।

3. कौवे का स्पर्श
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सुबह के समय यदि कौवा किसी व्यक्ति को उड़ते समय शरीर के किसी अंग पर स्पर्श कर जाए तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। इसका मतलब है कि आपको धन लाभ होने वाला है। वहीं कौवे का सिर पर स्पर्श अपशकुन माना जाता है।

4. पानी पीते हुए कौवा दिखना
किसी काम के लिए बाहर जाते समय यदि किसी व्यक्ति को कौवा पानी पीते हुए दिखता है तो इसे इस बात का संकेत माना जाता है कि इस व्यक्ति को अपने कार्य में सफलता मिलेगी।

5. झुंड में कौवा दिखाई देना
शास्त्र अनुसार कहा जाता है कि किसी व्यक्ति को कौवे का झुंड दिखाई देना अपशकुन होता है। यानी निकट भविष्य में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं घर की छत पर कौवे का झुंड आकर आवाज करे तो इसका मतलब है कि घर के मुखिया पर कोई मुसीबत आ सकती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी के दिन इन चीजों के दान से प्रसन्न होते हैं भगवान विष्णु, हर इच्छा पूरी होने की है मान्यता