5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shani Gochar 2023 : शनि का कुंभ राशि में प्रवेश, इस राशि के लोग भूलकर भी न करें ये गलतियां, साढ़े साती के प्रकोप से बचने करें ये उपाय

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर अभिमन्यु, डब्बावाला के मुताबिक 17 जनवरी को शनि का गोचर अपनी राशि में होगा। वहीं जब भी शनि राशि परिवर्तन करते हैं तो कुछ राशियों पर शनि ढैय्या और कुछ राशियों पर शनि की साढ़े साती शुरू या फिर समाप्त होती है। इस खबर में पढ़ें आपकी राशि पर क्या है शनि के इस गोचर का प्रभाव...

4 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 16, 2023

shani_gochar_2023.jpg

भोपाल। मंगलवार 17 जनवरी को शनि देव धनिष्ठा नक्षत्र में कुंभ राशि में प्रवेश कर लेंगे। शनि का यह गोचर रात 8 बजकर 2 मिलट पर होगा। वह मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर करेंगे। शनि के इस गोचर का बदलाव देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर नजर आएगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर अभिमन्यु, डब्बावाला के मुताबिक शनि के इस गोचर से जहां धनु राशि वालों की साढ़ेसाती खत्म होगी, वहीं मिथुन और तुला राशि के लोगों को ढैय्या से राहत मिल जाएगी। साथ ही सभी राशि के लोगों के लिए यह समय सतर्क रहने वाला होगा। दरअसल शनि के प्रत्येक गोचर का असर हर राशि पर निश्चित रूप से पड़ता ही है। आपको बता दें कि शनि को सबसे धीमी चाल का ग्रह माना गया है। इसे एक राशि से दूसरी राशि में पहुंचने में 2 साल 6 महीने का समय लगता है। कुछ राशियों के लिए शनि का गोचर अच्छा समय लेकर आता है, तो कुछ राशियों के लोगों को शनि के आक्रामक रूप के कारण खतरनाक और मुश्किल भरे सफर का सामना करना पड़ता है।

ज्योतिषयों के अनुसार 17 जनवरी को शनि का गोचर अपनी राशि में होगा। वहीं जब भी शनि राशि परिवर्तन करते हैं तो कुछ राशियों पर शनि ढैय्या और कुछ राशियों पर शनि की साढ़े साती शुरू या फिर समाप्त होती है। इस खबर में पढ़ें आपकी राशि पर क्या है शनि के इस गोचर का प्रभाव...

ये भी पढ़ें:आपका चेहरा खोल देता है आपके सारे राज, समुद्रशास्त्र के मुताबिक गोल चेहरे वाले होते हैं खुशमिजाज

ये भी पढ़ें: शनि करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, रातों-रात चमक जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत

मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह हैं शनि
ज्योतिष के मुताबिक शनि देवच कुंभ राशि के स्वामी ग्रह माने जाते हैं। वहीं शनि मकर राशि के भी स्वामी हैं। इनकी उच्च राशि मिथुन है, तो निम्न राशि मीन है।

अब मीन राशि पर शुरू होगी साढ़ेसाती
शनि के कुंभ राशि में होने वाले इस गोचर के साथ ही मीन राशि पर साढ़े साती का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं धनु राशि वालों को कुछ राहत मिलेगी। इस तरह पूरे साल मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों पर शनि की साढ़े साती का असर रहेगा। मकर राशि वालों को जॉब और बिजनेस में तरक्की मिलने के योग बनेंगे। लेकिन कुंभ और मीन राशि वाले लोग परेशान हो सकते हैं। हां इतना जरूर है कि इस दौरान इन दोनों ही राशियों के लोगों को पूरी तरह से सावधान रहना होगा। क्योंकि इनके दुर्घटना या चोट लगने की प्रबल आशंका है। वहीं कामकाज में अनचाहे बदलाव के योग भी बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें:इस कहानी के बिना अधूरा है लोहड़ी का पर्व, यहां पढ़ें रोचक फैक्ट्स

ये भी पढ़ें: 30 January : कुंभ राशि में अस्त होंगे शनिदेव, इन लोगों के लिए है खतरे की घंटी, रहें अलर्ट

कर्क और वृश्चिक राशि पर रहेगी ढैय्या
शनि के इस गोचर से मिथुन और तुला राशि के लोगों को ढैय्या से राहत मिल जाएगी। लेकिन कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। ऐसे में कर्क और वृश्चिक राशि वाले लोगों के ट्रांसफर होने के योग बन रहे हैं। नौकरी और बिजनेस में जिम्मेदारी बदलने के योग भी बनेंगे। साथ ही इस दौरान भागदौड़ भी बढ़ सकती है। विवाद की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। इसलिए कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों को इस दौरान संभलकर रहना होगा। वहीं तुला और मिथुन राशि वालों के लिए राहत भरी बात यह है कि अब इन्हें हर काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। अब तक रुके या बिगड़ते काम पूरे होंगे।

देश-दुनिया के लिए ऐसा रहेगा शनि का गोचर
शनि के कुंभ राशि में होने वाले इस गोचर से देश में कंस्ट्रक्शन वर्क बढ़ेगा। जीभ, लार, मुख की सर्जरी समेत लाइलाज कई बीमारियों का उपचार मिलने की उम्मीद जताई जा सकती है। चिकित्सा क्षेत्र में बड़े आविष्कार इस साल में होने के योग बनेंगे। इन आविष्कारों से अधिक से अधिक रोगों के उपचार होंगे। तेल, खनन, चिकित्सा, गैस पाइपलाइन, शराब, लोहा, मशीनरी धातु जैसी चीजों की डिमांड बढऩे के योग हैं। वित्तीय स्थिति सुधरेगी। निचले वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। ऐसे लोगों को पद और अधिकार भी मिल सकते हैं। हालांकि पड़ोसी देशों से जुड़ी भारत की सीमाओं पर तनाव और विवाद बना रहेगा। शनि के प्रभाव से देश में बड़े कानूनी फैसले हो सकते हैं और गैर कानूनी काम करने वालों को सजा के प्रबल योग हैं। लंबे समय से मेहनत कर रहे लोगों को इस साल सफलता मिलने की पूरी संभावना है। यही नहीं शनि के इस गोचर के बाद पश्चिमी देशों में विवाद बढऩे की आशंका भी है।

ये भी पढ़ें:IPL 2023 Predection: अप्रैल से शुरू हो रहा है IPL, ज्योतिष के मुताबिक गुजरात रॉयल्स या फिर कोई और आखिर कौन सी टीम मनाएगी जीत का जश्न'

ये भी पढ़ें:Life Style: कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति बताती है होने वाला है आंखों में गंभीर रोग या फिर लगने वाला है चश्मा, यहां जानें आंखों को स्वस्थ रखने के उपाय

शुभ फल प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
- शनि से शुभ फल की प्राप्ति के लिए शिव उपासना और हनुमत उपासना करें।
- मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें। - हनुमान चालीसा एवं शनि चालीसा का पाठ करें।
- शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान जरूर करें।
- गरीब, वृद्ध, असहाय लोगों को भोजन कराएं।
- पशु-पक्षियों के दाने-पानी, चारे की व्यवस्था करें।
- तेल का दान करना भी लाभकारी होगा। इससे कष्टों से छुटकारा मिलेगा।
- शनिवार को लोहे से बनी चीजों को दान करें।
- इससे शनि देव शांत होते हैं, उनकी दृष्टि निर्मल बनी रहती है।
- शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं।
- सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाने से भी शनि के दोष से मुक्ति मिलती है।

भूल कर भी न करें ये गलतियां झेलनी पड़ेगी शनि की नाराजगी
- किसी असहाय को बेवजह परेशान परेशान न करें।
- मांस, मदिरा का सेवन बिल्कुल न करें।
- कमजोर व्यक्तियों का अपमान करने की भूल न करें।
- वहीं अनैतिक कार्यों से दूर रहें।