21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shani Ki Sadhe sati: चल रही है शनि की साढ़े साती, तो भूलकर भी न करें ये काम, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

Shani ki Sadhe sati ke upay, Do not make these mistakes: पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं यदि किसी पर शनि की साढ़े साती चल रही है, तो उसे भूलकर भी कुछ काम नहीं करना चाहिए। वर्जित कायों को साढ़े साती की अवधि में किया जाए, तो व्यक्ति के न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आर्थिक परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ता है। आपकी एक गलती शनि के प्रकोप को बढ़ा भी सकती है। माना जाता है कि शनि की नाराजगी राजा को रंक बना देती है। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, यह लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है...

4 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 27, 2023

shani_ki_sadhe_sati.jpg

Shani ki Sadhe sati ke upay, Do not make these mistakes: शनि का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं, डरते हैं और उन्हें खुश करने के लिए न जाने क्या-क्या जतन करते हैं। दरअसल हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता, कर्मफल दाता माना जाता है। न्याय के देवता किसी पर रहम नहीं करते यदि बुरे कर्मों का बुरा फल ही देते हैं। इसीलिए लोग उनके नाम से ही घबरा जाते हैं। उन्हें क्रूर मानते हैं। आपको बता दें कि शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रहों में से एक माना जाता है। शनि को 12 राशियों में घूमने में 30 साल का समय लगता है। वे प्रत्येक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं। ऐसे में व्यक्ति लाइफ में एक बार जरूर शनि की साढ़े साती और ढैया का सामना करता ही है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं यदि किसी पर शनि की साढ़े साती चल रही है, तो उसे भूलकर भी कुछ काम नहीं करना चाहिए। वर्जित कायों को साढ़े साती की अवधि में किया जाए, तो व्यक्ति के न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आर्थिक परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ता है। आपकी एक गलती शनि के प्रकोप को बढ़ा भी सकती है। माना जाता है कि शनि की नाराजगी राजा को रंक बना देती है। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, यह लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है...

मांस-मदिरा से रहें दूर
अगर आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती चल रही है, तो मांस-मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए। खासतौर पर शनिवार के दिन मास-मदिरा से दूर रहना चाहिए। माना जाता है कि शनिवार के दिन सात्विक भोजन करने से शनि के शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

इस रंग के कपड़े पहनने से बचें
अगर आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती चल रही है और उसके कारण आपके काम भी बिगड़ रहे हैं या रुक रहे हैं, तो शनिवार के दिन यदि आप किसी भी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं, तो काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। आमतौर पर काला रंग भगवान शनि को समर्पित माना जाता है। लेकिन शनिवार के दिन इस रंग के कपड़े पहनने से अशुभ फल मिलते हैं।

शनिवार को देर तक न सोएं
शनि की साढ़े साती के दुष्प्रभाव झेल रहे हैं, तो शनिवार के दिन देर तक सोने से बचें। इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागें और सभी दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें। इसके बाद शनि देव की विधिवत पूजा-पाठ करें। इसके साथ ही पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं और फिर दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि के शुभ परिणाम मिल सकते हैं।

कुत्ते को परेशान न करें
शास्त्रों के मुताबिक कुत्ते सहित अन्य जानवरों को कभी भी सताना या परेशान नहीं करना चाहिए। शास्त्रों में कुत्ते को शनिदेव का वाहन बताया गया है। ऐसे में कुत्ते को परेशान करने से साढ़े साती के अशुभ प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से शनि के शुभ प्रभाव बढ़ते हैं।

कर लें ये जरूरी उपाय

- शनिवार के दिन सफाई कर्मचारियों को कुछ न कुछ दान ज़रूर दें। पैसे या अन्न दान करने से शनि की दशा अच्छी रहती है।

- हर शनिवार को 11 बार शनि स्त्रोत का पाठ करें। यदि ऐसा संभव न हो तो फिर हर दिन कम से कम एक बार शनि स्रोत का पाठ करना लाभकारी रहेगा।

- जिन लोगों पर शनि की महादशा का प्रकोप है, उन्हें इस दौरान कोकिला वन या शनिधाम की यात्रा करनी चाहिए। ऐसा करना उत्तम माना गया है।

- शनि की दशा के दौरान लोहा, तेल और काले तिल किसी से भी उधार नहीं लेने चाहिए। हालांकि, आप इन चीजों का दान करते हैं तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

- पीपल में नियमित रूप से हर शनिवार दूध और जल मिलाकर चढ़ाएं। साथ ही पीपल के पास काले तिल और चीनी रख आएं। चींटियों को चीनी मिलाकर आटा खिलाना भी लाभकारी रहता है।

- एक नारियल लें और उसे ऊपर की तरफ से काट लें। इसके बाद इसमें चीनी आटा मिलाकर उसे बंद कर दें और ऊपर की तरफ छोटा छेद कर दें। इसके बाद इस नारियल को किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर दबा दें। इसका मुंह थोड़ा बाहर की तरफ ज़रूर रखें। जैसे-जैसे चींटियां इसमें रखे आटे का सेवन करेंगी, वैसे-वैसे शनि महादशा से राहत मिलती रहेगी।
शनि साढ़ेसाती में क्या न करें

- मंगलवार के दिन काले कपड़े ना पहनें। शनिवार के दिन आप काले कपड़े पहन तो सकते हैं लेकिन, काले रंग के कपड़ों की खरीदारी ना करें।

- शनि की जब दशा चल रही हो तो मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि रोजाना ना संभव हो तो शनिवार और मंगलवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल ना करें।

- शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान बुजुर्गों के साथ नकारात्मक व्यवहार ना करें। कार्यस्थल में भी अपने जूनियर के साथ अच्छा व्यवहार रखें। यदि आप किसी का अनादर करते हैं तो आपको शनि के प्रतिकूल प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है।

- शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान कानूनी मामलों से दूर रहें। शनि से संबंधित जो भी काम होता है, उसकी शुरुआत करने से बचना चाहिए। यदि आप शनि संबंधित काम करना ही चाहते हैं तो पहले अच्छे ज्योतिष से सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें: Shani Gochar 2023: इन राशियों को मिलने जा रहा है शनि का साथ, उल्टी चाल चलकर इन्हें बनाएंगे धनवान