3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shani Sade Sati: इन राशियों पर चल रही साढ़े साती और ढैय्या, शनि उदय से इनकी लाइफ में होगा बवाल

Shani Uday effect on Shani Sade Sati Rashi : ज्योतिष शास्त्र में कर्मफलदाता शनि सबसे प्रभावशाली ग्रहों में से एक माने गए हैं। ये व्यक्ति के पारिवारिक जीवन से आर्थिक जीवन और कर्म भाव को गहरे से प्रभावित करते हैं। इनकी कृपा हो जाए तो रंक को राजा बना दें और कुदृष्टि डाल दें तो राजा भी रंक बन जाए। सबसे बड़ा बात है कि इनकी चाल धीमी होने से ये जैसा भी फल देना शुरू करते हैं, वो लंबे समय तक देते हैं। इनके ढाई साल में राशि बदलने से एक स्थिति में कम से कम ढाई वर्ष रहना पड़ता है, हालांकि बीच में इनके उदय या अस्त होने से कुछ समय स्थितियां बदलती है। यहां जानिए शनि साढ़े साती वाली राशियों पर क्या होगा शनि उदय का असर..

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Apr 01, 2024

shani_uday_2024_effect_on_shani_sade_sati_rashi.jpg

शनि उदय का शनि की साढ़े साती वाली राशियों पर जानें क्या होगा असर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ दिन पहले ही 18 मार्च 2024 को शनि अपनी राशि कुंभ में उदय हुए हैं। जिससे देश- दुनिया के साथ कुछ राशि के लोगों के जीवन पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा। खास बात है अब पूरे साल शनि उदय अवस्था में ही रहेंगे, इसलिए अब शनि की स्थिति इस साल कमोबेश यही रहेगी। बस दूसरे ग्रहों के बदलाव से स्थितियों में थोड़ा हेरफेर आ सकता है तो आइये जानते हैं कि जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती चल रही है, शनि उदय से उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः चैत्र नवरात्रि में खरमास का बुरा साया, शुरु के 5 दिन न करें ये काम


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि अभी कुंभ राशि में भ्रमण कर रहे हैं, जिसके कारण मकर, कुंभ और मीन राशियों पर शनि की की साढ़ेसाती चल रही है। वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या है। जब-जब किसी राशि पर शनि की साढ़े साती चलती है तो उसे जीवन में तमाम तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। हालांकि इस बीच शनि जब अस्त होते हैं तब सूर्य के कारण उनका प्रभाव कम हो जाता है, इससे साढ़े साती और ढैय्या वाली राशियों को कुछ राहत मिलती है। वहीं जब शनि उदय होते हैं तो वे अपने मूल स्वभाव में वापस आ जाते हैं।


इससे मकर, कुंभ और मीन राशि वालों जातकों पर साढ़ेसाती का प्रभाव बढ़ जाता है। इस कारण उन्हें कार्यों में आसानी से सफलता हासिल नहीं होती। इस समय शनि उदय के कारण मकर राशि के लोगों का कार्यक्षेत्र में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा। कुंभ और मीन राशि वालों को धन संबंधी परेशानियां और दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। हालांकि शनि के उदय के कारण जो लोग मेहनत में विश्वास करते हैं उनका अच्छा समय आता है। आइए जानते हैं शनि के उदय होने पर किन राशि पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Budh Margi 2024: अप्रैल में बुध चलेंगे सीधी चाल, चमकेगा इन राशियों की किस्मत का सितारा, मिलेगा अपार धन


जिस तरह से शनि के उदय होने से मकर, कुंभ और मीन राशि वालों की परेशानियां बढ़ सकती है, वहीं शनि के उदय होने से कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर ढैय्या का प्रभाव पहले के मुकाबले बढ़ सकता है। इस राशि के लोग जो नौकरी या बिजनेस में उनके के लिए काम का बोझ और तनाव बढ़ सकता है। कुछ जरूरी जिम्मेदारियों का बोझ पहले के मुकाबले ज्यादा रहेगा। भागदौड़ ज्यादा रहेगी और लड़ाई-झगड़े भी बढ़ सकते हैं। ऐसे में इन राशि के लोगों का संभलकर रहना होगा। खास बात यह है कि अब पूरे साल शनि उदित अवस्था में ही रहेंगे। इससे साढ़े साती और ढैय्या वाली राशियों की स्थिति कमोबेश यही बनी रहेगी।


- मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा करें और शनिदेव के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
- शनिवार को शनिदेव के दर्शन करना चाहिए।
- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए काले, तिल, कंबल, काली उड़द और जूते-चप्पल का दान करना चाहिए।