भोपालPublished: May 19, 2023 05:55:27 pm
Sanjana Kumar
Shani will move in reverse to give good luck, success promotion to you: उनकी इस उल्टी चाल का असर राशि चक्र की 3 राशियों पर सबसे ज्यादा नजर आएगा। इन्हें शनि से जुड़े हर काम में तरक्की मिलेगी, धन लाभ होगा। जॉब करने वालों को प्रमोशन मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी से जानें कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां...
Shani will move in reverse to give good luck, success promotion to you: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करता है। उदय होता है, अस्त होता है। अपनी चाल तक बदलता है, जैसे कभी उल्टा चलता है कभी सीधा। अब जल्द ही शनि देव अपनी चाल बदलने वाले हैं। वे इन दिनों अपनी राशि कुंभ में हैं और अगले 2 साल तक यहीं रहने वाले हैं। अभी वह मार्गी हैं यानी सीधी चाल चल रहे हैं। 5 जून को वे उल्टी यानी वक्री चाल चलेंगे। अपनी इस चाल में वे 139 दिन तक रहेंगे। उनकी इस उल्टी चाल का असर राशि चक्र की 3 राशियों पर सबसे ज्यादा नजर आएगा। इन्हें शनि से जुड़े हर काम में तरक्की मिलेगी, धन लाभ होगा। जॉब करने वालों को प्रमोशन मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी से जानें कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां...