1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपका शुक्र कमजोर है तो करें यह उपाय, पैसा-संपत्ति और खुशियां आएंगी भरपूर

Shukra Majaboot hone ka fayada अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है और जीतोड़ मेहनत के बाद भी पर्याप्त आमदनी नहीं हो रही है। घर में धन धान्य बढ़ाने की सारी कोशिशें नाकाम हो रहीं हैं और रुपये पैसे की लगातार कमी बनी हुई है, दांपत्य जीवन में शांति भी नहीं हे तो करें शुक्र मजबूत करने के उपाय। इस आसान उपाय से हालात सुधर जाएंगे और किस्मत बदल जाएगी, आपके के घर में भरपूर खुशियां आएंगी। आइये जानते हैं क्या हैं कमजोर शुक्र को मजबूत करने का उपाय...

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 06, 2024

shukragrah.jpg

अगर आपका शुक्र कमजोर है तो करें यह उपाय, पैसा-संपत्ति और खुशियां आएंगी भरपूर

आपके जीवन पर शुक्र का प्रभाव
ग्रह नक्षत्र शोध संस्थान प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार के अनुसार शुक्र शुभ ग्रह है। यह जन्म कुंडली के सभी 12 भावों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है, जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है। यह मीन राशि में उच्च का और कन्या राशि में नीच का होता है। कुंडली में शुक्र मजबूत होता है तो इसके अच्छे फल मिलते हैं और कमजोर होने पर खराब फल मिलते हैं। शुक्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शोहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना की प्राप्ति होती है। इससे फैशन-डिजाइनिंग आदि की समझ अच्छी होती है।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह जिस व्यक्ति के लग्न भाव में होता है वह रूप रंग से सुंदर होता है, उसके व्यक्तित्व से विपरीत जेंडर के लोग आसानी से आकर्षित हो जाता हैं। ऐसा व्यक्ति लंबी उम्र वाला और मृदुभाषी होता है। ऐसे व्यक्ति की गायन वादन, नृत्य, चित्रकला में रूचि होती है। ऐसा व्यक्ति काम वासना, भोग विलास को तवज्जो देता है और चित्रकार, गायक, नर्तक, कलाकार अभिनेता बनता है।

ये भी पढ़ेंः कभी हार नहीं मानते V नाम वाले लोग, जानिए इनकी पर्सनॉलिटी से जुड़ी खास बातें


मजबूत शुक्र का फायदा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में शुक्र मजबूत होने या बली होने पर वैवाहिक जीवन सुखी बनाता है। यह पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाता है, जीवन में रोमांस में वृद्धि करता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है वह भौतिक सुखों का आनंद पाता है और बली शुक्र के कारण साहित्य-कला में रूचि लेता है।


पीड़ित शुक्र का अशुभ फल
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र पीड़ित है तो उसके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती हैं। पती-पत्नी में मतभेद होते हैं, घर में दरिद्रता रहती है। ऐसा व्यक्ति भौतिक सुखों के अभाव में जीता है। वहीं जन्म कुंडली में शुक्र कमजोर है तो ऐसे व्यक्ति को कई प्रकार की शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। व्यक्ति की कामुक शक्ति कमजोर होती है। किडनी की बीमारी का खतरा रहता है। आंखों से संबंधित बीमारी होती है, स्त्रियों में गर्भपात का कारण बनता है।

ये भी पढ़ेंः कॉम्प्टिशन की तैयारी कर रहे हैं तो जरूर जपें देवी चामुंडा का चमत्कारिक मंत्र, भाग्य के साथ से शर्तिया मिलेगी परीक्षा में सफलता


शुक्र ग्रह के उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार यदि आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है तो आसान उपायों से इसे मजबूत कर सकते हैं।
1. शुक्र को मजबूत करने के लिए पत्नी को खुश रखें, उसकी अपेक्षा का ध्यान रखें, उसे तकलीफ न पहुंचाएं। साथ ही महिलाओं का सम्मान करें।
2. चरित्रवान बनें, गुलाबी और चमकदार सफेद रंग का जीवन में प्रयोग करें।
3. शुक्रवार का व्रत, दुर्गासप्तशती का पाठ, श्री सूक्त का पाठ या परशुरामजी की पूजा करें, चावल और सफेद वस्त्र का दान भी उपयोगी माना जाता है।
4. जीवन में संपन्नता, प्रेम और आकर्षण में बढ़ोतरी के लिए शुक्र बीज मंत्र ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः या ॐ शुं शुक्राय नमः का 64000 बार जाप फायदेमंद होता है।

भगवान राम का उपाय
किंवदंती है कि भगवान राम के वनगमन के पीछे की वजह उनकी कुंडली के ग्रह थे, जिसको मजबूत करने के लिए भगवान राम ने वनवास के दौरान उपाय किए। इसमें से एक उपाय वनवास के दौरान शुक्र को मजबूत करना था। किंवदंती है कि इसीलिए भगवान राम माता सीता को साथ जंगल ले गए और उनकी इच्छा का ध्यान रखा।