
शुक्र के मार्गी होने से मिलेगा लोगों को लाभ
चार दिन बाद शुक्र होंगे मार्गी
ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी के अनुसार महज 4 दिन बाद सितंबर महीने में एक बड़े ग्रह की स्थिति बदलाव होने वाला है। दरअसल, सुख समृद्धि, वैभव, विलासिता, प्रेम के कारक ग्रह शुक्र 4 सितंबर को कर्क राशि में मार्गी हो जाएंगे। इसका सभी राशियों के लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा। मेहरबान शुक्र के कारण सभी राशियों के लोगों का किस्मत साथ देगी और इन पर धन वर्षा होगी। इसके कारण ये धनवान बनेंगे। अभी ये कर्क राशि में वक्री थे। बस कुंडली से जान लें आपको क्या काम करना होगा।
प्रथम भाव का शुक्र
पं. तिवारी के अनुसार यदि आपकी जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह लग्न यानी कुंडली के प्रथम भाव में बैठा हुआ है तो सितंबर महीने में शुक्र आपको मालामाल बनाएगा। क्योंकि लग्न का शुक्र जातक की कुंडली के पंचम भाव, सप्तम और नवम भाव में दृष्टि डालेगा। इससे आपकी राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्रों और विभिन्न कार्यों में शुक्र मददगार बनेगा।
द्वितीय भाव का शुक्र
ज्योतिषाचार्य तिवारी के अनुसार यदि शुक्र आपकी कुंडली के द्वितीय भाव में बैठा है तो भी यह आपके काम की राह आसान बनाएगा। इसके प्रभाव से आपको प्रॉपर्टी, धन या लेनदेन से जुड़े काम में लाभ मिलेगा। इन सबके लिहाज से सितंबर का महीना आपके लिए महत्वपूर्ण है।
तीसरे भाव का शुक्र
यदि शुक्र आपकी कुंडली के तीसरे भाव में बैठा है यानी आपके भाग्य को देख रहा है तो यह महीना आपके भाग्य के अवरोधों को दूर करने वाला है और लंबी मनोरंजक यात्रा कराने जा रहा है।
चौथे भाव का शुक्र
यदि शुक्र आपकी जन्म कुंडली के चौथे भाव (यानी बाधाओं का भाव) में बैठा है तो भी कुछ क्षेत्रों से आपको लाभ दिलाएगा। इसके प्रभाव से आपको प्रॉपर्टी, शेयर मार्केट और सट्टे जैसे कार्यों में लाभ मिलेगा। इस तरह सितंबर के महीने में शुक्र आपको मालामाल करने वाला है।
पंचम भाव का शुक्र
यदि शुक्र कुंडली के पंचम भाव में बैठा है तो शैक्षणिक कार्यों, अभिनय और विभिन्न प्रकार की कलाओं के माध्यम से धन प्राप्त करेंगे। यदि आप इसमें निपुण हैं तब तो आपके लिए लाभकारी है और हाथ आजमाना भी चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है।
छठें भाव का शुक्र
शुक्र जन्म कुंडली के छठे भाव में है तो यह बहुत कारगर नहीं होता है, लेकिन जन्मस्थान से दूर जाकर कोई कार्य करेंगे तो लाभ मिलेगा यानी आप अपने जन्म स्थल से दूर जाकर सौंदर्य, विलासिता, कंस्ट्रक्शन, डिजाइनिंग से जुड़े कार्य करेंगे तो आपको लाभ होगा।
सप्तम भाव का शुक्र
यदि आपकी जन्म कुंडली में शुक्र सप्तम भाव में है तो यह सितंबर महीना आपके लिए बेहद शानदार है। यदि आप अविवाहित हैं, अभिनय, नाटकों, टीवी, मॉडलिंग और विज्ञापन जैसे कार्यों से जुड़े हुए हैं तो शुक्र आपको बहुत लाभ पहुंचाएगा। खास तौर से सेहत को मजबूत बनाएगा।
अष्टम भाव का शुक्र
अष्टम भाव का शुक्र थोड़ा कष्टकारी होता है, लेकिन इसका उपाय कर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। आप जन्म स्थान से दूर जाकर पार्टनरशिप में आंखों से जुड़ा व्यवसाय करते हैं तो आपको लाभ होगा।
नवम भाव का शुक्र
यदि आपकी कुंडली में नवम भाव में शुक्र है तो प्रॉपर्टी, शेयर मार्केट, जमीन और माइनिंग से जुड़े काम इस महीने जरूर करिए इसमें आपको लाभ देगा।
दशम भाव का शुक्र
यदि आपकी कुंडली के दशम भाव में शुक्र है तो सितंबर महीना आपके लिए बहुत लाभदायक है। सितंबर में शुक्र आपको जीवन के हर क्षेत्र में लाभ देगा और मालामाल बनाएगा। यदि कर्क राशि के दशम भाव में है तो इस महीने आपकी लॉटरी लगने वाली है।
एकादश भाव का शुक्र
यदि शुक्र आपकी कुंडली के एकादश भाव में है, तो सामाजिक, राजनीतिक, शासकीय अशासकीय कार्यों में सफलता दिलाएगा।
द्वादश भाव का शुक्र
यदि शुक्र आपकी कुंडली के द्वादश भाव में है तो तिकड़मबाजी से धन दिलाता है यानी बुद्धि, वाक चातुर्य से धन दिलवाएगा।
शुक्र के उपाय
इस तरह यदि आपकी कुंडली के 12 भाव में शुक्र है, मित्र ग्रहों की राशि में है या कर्क राशि में है तो सितंबर का महीना धनवान बनाने जा रहा है। यदि आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है तो अपनी माता, पत्नी बहन को प्रसन्न रखिए किस्मत प्रसन्न रहेगी और इस सितंबर लाभ ही लाभ होगा।
Updated on:
30 Aug 2023 08:09 pm
Published on:
30 Aug 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
