
शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन 2024 कृतिका नक्षत्र में इसका ये लाभ होगा
Shukra Nakshatra Parivartan: ग्रहों के राशि परिवर्तन की तो खूब बात होती है, लेकिन नक्षत्र परिवर्तन की अधिक चर्चा नहीं होती। लेकिन कई ज्योतिषियों का मानना है कि ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन राशि परिवर्तन से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है और असरकारी होता है। अब ऐश्वर्य, विलासिता, प्रेम और सुंदरता के कारक शुक्र 16 मई 2024 को भरणी नक्षत्र से नक्षत्र परिवर्तन कर सूर्य के कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह शुक्र का नक्षत्र गोचर का 3 राशियों पर विशेष रूप से अपनी कृपा बरसाएगा। शुक्र यहां 27 मई तक रहेंगे। आइये जानते हैं कौन हैं वो 3 लकी राशियां …
प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार मेष राशि के लोगों पर कृतिका नक्षत्र में शुक्र नक्षत्र परिवर्तन का बड़ा असर पड़ेगा। शुक्र का नक्षत्र गोचर मेष राशि वालों के जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इससे मेष राशि वालों के जीवन में आर्थिक मजबूती आएगी। इस समय बचत की कोशिश सफल होगी और धन कोष बढ़ेगा। यदि मेष राशि का कोई व्यक्ति नया उद्यम या व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहा है तो इस समय उसे सफलता मिल जाएगी। मेष राशि वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। सौन्दर्य बोध बढ़ेगा और स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। प्रेम संबंध और मजबूत होगा।
शुक्र का कृत्तिका नक्षत्र में गोचर मिथुन राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा। इस सकारात्मक लाभ के चलते मिथुन राशि वालों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। यदि मिथुन राशि का कोई व्यक्ति सकारात्मक सोच के साथ काम करता है तो उसे अच्छा फल भी मिलेगा। इस समय व्यापार में कम निवेश और कम मेहनत से भी अधिक लाभ होगा। मिथुन राशि के विद्यार्थियों को भी उनके काम के लिए प्रशंसा मिलेगी। लव लाइफ में रोमांस और रोमांच बढ़ेगा।
शुक्र का कृत्तिका नक्षत्र में गोचर 16 मई वृश्चिक राशि वालों को भी शुभ फल देगा। शुक्र कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश वृश्चिक राशि वालों के लिए बड़ा असरकारी है। इस समय उद्योग धंधों में अच्छा लाभ मिलेगा। व्यवसाय की तरक्की के लिए बनाई गई नई योजना सफल होगी। नए निवेश के लिए यह समय अच्छा है। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन इस समय हो सकता है। सामाजिक कार्यों से भी आर्थिक लाभ हो सकता है। पारिवारिक जीवन सौहार्द्रपूर्ण रहेगा।
(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)
Updated on:
13 May 2024 06:07 pm
Published on:
13 May 2024 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
