4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trigrahi Yog: शनि की राशि में शुक्र बना रहे त्रिग्रही योग, खुशियों से भर जाएगा इन राशि वालों का घर संसार

Shukra Rashi Parivartan: सुख समृद्धि और प्रेम के कारक शुक्र ने 7 मार्च 2024 को सुबह 10.55 बजे शनि की राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया। इस समय कुंभ राशि में त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog) बनेगा। इस शुक्र राशि परिवर्तन का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग असर पड़ेगा। लेकिन पांच राशि वालों को शुक्र गोचर से विशेष आशीर्वाद मिलेगा। आइये जानते हैं कि कुंभ राशि में शुक्र राशि परिवर्तन से किन पांच राशियों को फायदा होगा..

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 21, 2024

shukragrah.jpg

शुक्र का राशिपरिवर्तन 7 मार्च 2024

Shukra Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपकी कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में है तो शुक्र का कुंभ राशि में प्रवेश आपके वैवाहिक जीवन में सुख और जीवन में सौहार्द्र लाएगा। वहीं अगर कुंडली में शुक्र कमजोर है तो शारीरिक स्वास्थ्य और फाइनेंस संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। यदि कुंडली में शुक्र शनि के साथ हो या उस पर दृष्टि डाल रहा हो तो रिश्ते में रूकावट भी आ सकती हैं। खास बात है कि शुक्र के कुंभ राशि में पहुंचने से पहले से ही यहां सूर्य और शनि मौजूद हैं, इसके कारण त्रिग्रही योग भी बन रहा है। आइये जानते हैं कि शुक्र गोचर किन 5 राशि वालों को विशेष लाभ देगा...


शुक्र का कुंभ राशि में गोचर से आपको करियर में काफी नये अच्छे अवसर मिलेंगे। आप इन सब का लाभ लेने में कामयाब भी होंगे। इस समय आपका भाग्य साथ देगा। लेकिन इस बात का दुरूपयोग न करें। इस समय शुक्र को मजबूत करने के लिए अपने घर में शुक्र यंत्र लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः दुनिया में बड़ा काम करते हैं इन बर्थ डेट वाले लोग, जानिए इनकी प्रमुख विशेषताएं


आपकी राशि वृषभ है तो शुक्र का कुंभ राशि में गोचर आपकी प्रोफेशनल लाइफ में सकरात्मक प्रभाव लाएगा। आपका रूका हुआ प्रमोशन, इंक्रीमेंट्स, नया प्रोजेक्ट मिल सकता हैं। इस समय ओम द्रामग द्रींग द्रौंग सः शुक्राय नमः का 108 बार या 1 माला जाप करेंगे तो आपके पिता भी आपको सपोर्ट करेंगे और आप पर गर्व करेंगे। इस शुक्र राशि परिवर्तन से आपका नाम होगा। कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क से लंबे समय तक यश मिलेगा।


आपकी राशि वृश्चिक है तो शुक्र की राशि में बदलाव आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। इस समय वृश्चिक राशि के लोग नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या फिर नया वाहन खरीद सकते हैं। घर का कोई सीनियर व्यक्ति या आपकी मां इसमें मदद कर सकते हैं। कुछ लोग अपने घर का पुनर्निर्माण या सजाने का काम कर सकते हैं। इसके अलावा शुक्र के अधिक लाभ के लिए आप परफ्यूम का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ेंः इन राशि वाले लोग समय से पहले हो जाते हैं परिपक्व, जानिए वजह


आपकी राशि धनु है तो कुंभ राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां लाएगा। आपके भाई-बहन आपको घेरे रहेंगे और हंसी खुशी समय बीतेगा। अधिकांश धनु राशि वाले कुछ छोटी यात्राओं पर जा सकते हैं। इस समय शहद दान करें, यह आपके जीवन में और मिठास भरेगा।

ये भी पढ़ेंःDaily Horoscope पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


आपकी राशि मकर है तो शुक्र का कुंभ राशि में गोचर आपको कुछ अच्छी खबरें दिलाएगा। इस राशि वाले इस समय परिवार के साथ समय बिताएंगे। आप परिवार के साथ कहीं डिनर पर जा सकते हैं। साथ ही परिवार के लोगों की खुशी के लिए प्रयास करते दिखेंगे। इस समय हंसी खुशी जीवन बीतेगा। जितना हो सके गुड़ का दान करें और लोगो को खुश करने की कोशिश करें।

(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। उपायों को अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)