7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hybrid Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण के बाद बदलने जा रही है इन राशियों की किस्मत, मां लक्ष्मी पहुंच रही हैं इनके घर-द्वार

Hybrid Solar Eclipse 2023 will shine the luck of these zodiac sign as sun: भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा के मुताबिक इस बार लगने वाला हाईब्रिड सूर्य ग्रहण कुछ राशियों के लोगों के जीवन में पॉजिटिविटी, खुशियां, धन-दौलत और कीर्ति लाने वाला साबित होगा। यदि यह कहा जाए कि सूर्य ग्रहण के बाद इन राशियों के लोगों के घर खुद मां लक्ष्मी पहुंचेंगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें किन राशियों के पहुंच रही हैं मां लक्ष्मी...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 13, 2023

surya_grahan_ke_baad_chamkega_in_rahiyon_ka_bhagya.jpg

Hybrid Solar Eclipse 2023 will shine the luck of these zodiac sign as sun: कहते हैं कि व्यक्ति के भविष्य का निर्धारण करने में ग्रहों और नक्षत्रों का बड़ा योगदान रहता है। जैसे ही ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं, अपनी चाल बदलते हैं, उदय या अस्त होते हैं, तो उसका सीधा-सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर दिखाई देता है। इसीलिए कहा जाता है कि खगोलीय घटना चाहे कितनी भी छोटी हो या बड़ी, व्यक्ति के जीवन को शुभ या अशुभ रूप से प्रभावित करती है। इस साल 2023 में चार खगोलीय घटनाएं होनी हैं, ये घटनाएं इंसान की जिंदगी को प्रभावित करेंगी। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा के मुताबिक इस बार लगने वाला हाईब्रिड सूर्य ग्रहण कुछ राशियों के लोगों के जीवन में पॉजिटिविटी, खुशियां, धन-दौलत और कीर्ति लाने वाला साबित होगा। यदि यह कहा जाए कि सूर्य ग्रहण के बाद इन राशियों के लोगों के घर खुद मां लक्ष्मी पहुंचेंगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें किन राशियों के पहुंच रही हैं मां लक्ष्मी...

कब लगेगा साल 2023 का hybrid सूर्य ग्रहण
ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा। पंचांग के मुताबिक सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर संपन्न होगा। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। इसीलिए यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। लेकिन सूर्य ग्रहण तो होगा ही, इसीलिए ग्रहण की इस अवधि में वर्जित कार्य करने की भूल बिल्कुल न करें। चूंकि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य देव मेष राशि में विराजमान रहेंगे, तो इसका असर राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर दिखेगा। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए यह सूर्य ग्रहण तकदीर बदलने वाला साबित होगा। दरअसल सूर्य ग्रहण के बाद इसी राशि में सूर्य और गुरु की युति होगी, यहां पहले से ही बुध विराजे हैं, राहु मौजूद होंगे और यही चतुर्ग्रही युति इन विशेष राशियों के जीवन को हर तरह से खुशहाल बनाने वाली साबित होगी।

मेष
सूर्य ग्रहण के बाद मेष राशि में ही चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा। यह योग मेष राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ रहेगा। इन लोगों को कॅरियर में नए मौके मिलेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। इस अवधि में आप किसी भी जोखिम भरे काम की रिस्क भी ले सकते हैं। सफलता मिलेगी।

मिथुन
सूर्य ग्रहण के बाद मेष राशि में बनने जा रहा चतुर्ग्रही योग मिथुन राशि के लोगों को जबरदस्त धन लाभ कराएगा। यानी मां लक्ष्मी खुद इनके द्वार पहुंच रही हैं। इस अवधि में इनकी आय बढऩे से ये लोग राहत महसूस करेंगे। इस अवधि में इनके प्रमोशन के योग बन रहे हैं। निवेश से भी इस राशि के लोगों को लाभ होगा। जोखिम भरा निवेश भी इस अवधि में इनके लिए लाभ देने वाला रहेगा। हालांकि इस अवधि में आप जो भी निर्णय लें वह अच्छी तरह सोच-समझकर ही लें।

सिंह
सूर्य ग्रहण के बाद मेष राशि में बनने जा रहे चतुर्ग्रही योग से सिंह राशि वाले लोगों को कार्यों में सफलता मिलेगी। इस अवधि में इनके लिए विदेश यात्रा के योग बनेंगे। इस चतुर्ग्रही योग से इनके परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। कॅरियर के मामले में अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। प्रमोशन-इंक्रीमेंट के योग बन रहे हैं।

कर्क
सूर्य ग्रहण के बाद बन रहे चतुर्ग्रही योग से कर्क राशि के लोगों का सफलता का समय शुरू हो जाएगा। इन्हें इस अवधि में नौकरी में तरक्की मिल सकती है। बिजनेस करने वाले लोगों के लिए भी यह समय अच्छा है। इस अवधि में इनका मुनाफा भी बढ़ेगा और बिजनेस का विस्तार भी होगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं इनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

धनु
सूर्य ग्रहण के बाद मेष राशि में बनने जा रहे चतुर्ग्रही योग से धनु राशि के लोगों को भी खुशियां मिलेंगी। इन्हें शुभ फल मिलेंगे। इन लोगों को कॅरियर में ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी लाभ मिलने के योग हैं। इस अवधि में इन्हें संतान पक्ष की ओर से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Sun Transit in Aries: 14 अप्रैल से ग्रहण योग और शनि की नीच दृष्टि इन राशियों को अगले 30 दिन तक करेगी परेशान