16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार को करें सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप, पूरी हो जाएगी हर मनोकामना

कहते हैं कि सूर्य देव के मंत्रों का 108 बार जाप करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती हैं। हर रविवार इन पांच सूर्य मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए...  

2 min read
Google source verification
surya_devta.jpg

रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित माना जाता है। कहते हैं सूर्य देव जीवन, स्वास्थ्य एवं शक्ति के देवता हैं। सूर्य की वजह से धरती पर जीवन बरकरार है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर सूर्य देवता की अराधना सुबह-सुबह की जाए तो उसका फल बेहद कल्याणकारी होता है। ऐसा कहा जाता है कि उपासना का फल जल्दी मिलता है। सूर्य देव की आराधना सिर्फ सााधु-संतों ने नहीं बल्कि प्रभु श्री राम ने भी की थी।

यह महिला अपना दूध बेचकर कमाती हैं लाखों, जानिए असल सच्चाई?

क्यों देते डूबते सूर्य अर्ध्य
कई लोग डूबते सूर्य को भी अर्ध्य देते हैं। इसके पीछे का ध्येय यह माना जाता है कि हम सभी आपको आमंत्रित कर रहे हैं, जिससे आप कल सुबह की हमारी पूजा स्वीकार करें। साथ ही मनोकामनाएं भी पूर्ण करें।

रविवार को कई लोग सूर्योदय से पहले स्नान कर सूर्य को जल चढ़ाते हैं। कहते हैं जिनका सूर्य बलवान होता है उनके जीवन में परेशानियों नहीं आती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रतिदिन सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने से अवश्य ही मनुष्य को लाभ मिलता है। ऐसा भी कहा जाता है कि हर रविवार जो सूर्य देव का पूजन और सूर्य मंत्र का जाप करता है तो उनकी मनोकामनाएं अवश्य ही पूरी होती हैं।

Wow! 7 साल की बच्ची ने 80 किलो का वजन उठाकर बना लिया रिकार्ड, इंटरनेट पर मचा रही धमाल

हर रविवार पढ़ें सूर्य देव के ये मंत्र
1. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।
2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
4. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।
5. ऊं घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।

अमेरिका और रोमानिया की जमीन में धसा रहस्यमयी खंभा अचानक हुआ गायब,मच गई हलचल

कहते हैं कि किसी भी मंत्र का जाप करने से तब ही फल मिलता है जब उसका उच्चारण एकदम सही और साफ मन से किया जाए।