20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरीर के ये तिल बताते हैं खूबसूरत होने के साथ बुद्धिमान भी हैं आप

इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है कि शरीर के किस हिस्से का तिल बताता है कि खूबसूरती के साथ ही आपकी बौद्धिक क्षमता भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 17, 2023

moles_on_your_body_tell_everything_about_you.jpg

शरीर पर तिल होना खूबसूरती की निशानी समझा जाता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में तिलों काफी महत्व दिया गया है। ये तिल आपके व्यक्तित्व से लेकर आपके भविष्य का सच उजागर कर देते हैं। इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है कि शरीर के किस हिस्से का तिल बताता है कि खूबसूरती के साथ ही आपकी बौद्धिक क्षमता भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है।


ये भी पढ़ें:
Shani Gochar 2023: इन राशियों पर शुरू होगी साढ़ेसाती और ढैय्या, भूलकर भी न करें ये काम, इन उपायों से मिलेगी राहत

ये भी पढ़ें: Saturn Transit in Aquarius : आज शनि कुंभ राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों की रातों-रात बदल जाएगी किस्मत, होंगे मालामाल

आंख पर तिल
जिन लोगों की सीधी आंख पर तिल होता है, वे बहुत कामुक होते हैं। इसके अलावा ये लोग प्यार के मामले में भी बेहद इमोशनल होते हैं। सीधी आंख पर तिल वाले लोग खुद पर निर्भर रहने के बजाय दूसरों की मदद पर निर्भर रहते हैं।

होंठ पर तिल
यदि किसी के होंठ पर तिल हैं, तो इसके दो अर्थ हो सकते हैं। अगर तिल होंठ के दाहिनी ओर है, तो ये लोग हर काम में सफलता पाते हैं। लेकिन अगर यह तिल होंठ के बाईं ओर हो, तो ये लोग कामुक होते हैं और इसीलिए कभी-कभी इन्हें कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।


ये भी पढ़ें:
हथेली में ये त्रिकोण देता है जीवन की हर सुख-सुविधा, बनाता है करोड़ों की संपत्ति का मालिक

ये भी पढ़ें:Life Style by Numerology: अगर आप भी 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

बाएं गाल पर तिल
अगर किसी के बाएं गाल पर तिल है, ता ये लोग बड़ी-बड़ी ख्वाहिशें रखने वाले, बड़े-बड़े सपने देखने वाले होते हैं। ये लोग अपने जीवन में काफी कुछ करना चाहते हैं और बदलते वक्त के साथ नई चीजें एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों का दिमाग भी तेज होता है।

तर्जनी उंगली पर तिल
तर्जनी उंगली यानी अंगूठे और मध्यम उंगली के बीच की उंगली पर तिल हो तो यह दर्शाता है कि आपके पास बहुत पैसा है। लेकिन इन्हें सतर्क रहने की जरूरत होती है। क्योंकि इन लोगों के दुश्मन भी बहुत होते हैं।

अंगूठे पर तिल
अगर किसी के अंगूठे पर तिल होता है, तो ये लोग किस्मत के धनी होते हैं। वहीं नेचर से चतुर और काफी बुद्धिमान माने जाते हैं।