28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shani Gochar 2023: इन राशियों पर शुरू होगी साढ़ेसाती और ढैय्या, भूलकर भी न करें ये काम, इन उपायों से मिलेगी राहत

यहां आपको बता दें कि गुरु की राशि मीन पर आज से (Shani Gochar 2023) शनि की महादशा यानी साढ़ेसाती शुरू हो रही है। इस राशि पर साढ़ेसाती का यह पहला चरण होगा। वहीं कुंभ राशिवालों पर पहले से ही साढ़ेसाती चल रही है। इस राशि पर (Shani Gochar 2023) साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इन दो (Shani Gochar 2023) राशियों के अलावा कर्क और वृश्चिक राशि पर भी आज से शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है कि (Shani Gochar 2023) शनि का गोचर कब होगा, साथ ही साढ़े साती और ढैय्या के उपाय...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 17, 2023

shani_gochar_today.jpg

आज 17 जनवरी मंगलवार को (Shani Gochar 2023) शनि देव अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। वे रात 08 बजकर 02 मिनट पर अपनी राशि में प्रवेश करेंगे। शनि देव (Shani Gochar 2023) के इस राशि परिवर्तन से 4 राशि के लोगों की टेंशन बढऩे वाली है। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे के मुताबिक दरअसल शनि के इस गोचर (Shani Gochar 2023) से कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा। यहां आपको बता दें कि गुरु की राशि मीन पर आज से शनि की महादशा यानी साढ़ेसाती शुरू हो रही है। इस राशि पर (Shani Gochar 2023) साढ़ेसाती का यह पहला चरण होगा। वहीं कुंभ राशिवालों पर पहले से ही साढ़ेसाती चल रही है। इस राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इन दो राशियों के अलावा कर्क और वृश्चिक राशि पर भी आज से शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:नए साल में बृहस्पति का गोचर (Guru Gochar 2023) इन राशियों का चमकाएगा भाग्य, चारों तरफ से मिलेंगी खुशियां


ये भी पढ़ें:धर्मनिरपेक्षता दर्शाता गर्व से खड़ा है यह मंदिर है दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा मंदिर, यहां घूमकर मिलेगा सुकून

ये भी पढ़ें:Life Style: कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति बताती है होने वाला है आंखों में गंभीर रोग या फिर लगने वाला है चश्मा, यहां जानें आंखों को स्वस्थ रखने के उपाय


ढाई साल तक रहेगी ढैय्या, साढ़ेसाती साढ़े सात साल (Shani Gochar 2023)

पं. प्रदीप पांडे के मुताबिक इस साल से (Shani Gochar 2023) कुंभ, मीन, कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों पर शनि देव की दृष्टि रहेगी। शनि की महादशा साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक और ढैय्या का प्रभाव ढाई साल तक रहता है। इन (Shani Gochar 2023) दोनों ही स्थितियों में लोगों को गलत कार्यों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। क्योंकि यह समय ऐसा होता है कि जैसा आप कार्य करेंगे वैसा ही फल मिलेगा।


ये भी पढ़ें:
career astro tips: मनचाही नौकरी के लिए पहने ये रत्न, मिलेगी तरक्की, सफलता के 100% चांस

ये भी पढ़ें:हथेली में ये त्रिकोण देता है जीवन की हर सुख-सुविधा, बनाता है करोड़ों की संपत्ति का मालिक

ये भी पढ़ें:Life Style by Numerology: अगर आप भी 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां


इन उपायों से मिलेगी राहत (Shani Gochar 2023)

- साढ़ेसाती (Shani Gochar 2023) और ढैय्या के दुष्प्रभाव से बचने के लिए नियमित रूप से शनि देव की पूजा करें। हर दिन शनि चालिसा का पाठ करें। यदि प्रत्येक दिन नहीं कर सकते हैं, तो शनिवार के दिन तो आपको शनि चालिसा का पाठ करना ही चाहिए।

- जिन लोगों पर (Shani Gochar 2023) साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो रही है, उन लोगों को अपनी मध्यमा अंगुली में लोहे का एक रिंग पहनना चाहिए। उसे धारण करने से पहले शनिवार के दिन शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करना न भूलें। वहीं शनिवार को ही आप उसे धारण कर सकते हैं। 21 जनवरी को शनि अमावस्या के दिन आप शनि की पूजा करके इस रिंग को धारण कर सकते हैं।

- जिन पर (Shani Gochar 2023)शनि की महादशा चल रही है, उन लोगों को शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान करना चाहिए। इसके लिए आप एक कटोरे में सरसों का तेल भर लें और उसमें अपना चेहरा देखकर उस तेल का दान कर दें। इससे आपको लाभ होगा।

- आप पर (Shani Gochar 2023)साढ़ेसाती और ढैय्या का अधिक प्रभाव लग रहा है तो, आप शनि रक्षा कवच का पाठ करना शुरू कर दें। शनि देव से अपनी रक्षा की प्रार्थना करें। इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।

- साढ़ेसाती और ढैय्या से प्रभावित (Shani Gochar 2023) लोगों को शमी के पौधे या पेड़ की पूजा करनी चाहिए। शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।