
New Year Vastu Tips 2026 (pc: gemini generated)
नया साल हर किसी के जीवन में नई उम्मीदें, नई खुशियां और नई शुरुआत लेकर आता है। जैसे-जैसे नया साल नजदीक आता है, लोग अपने घर और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर नया साल शुरू होने से पहले घर से कुछ अशुभ और बेकार चीज़ों को हटा दिया जाए, तो धन, सुख और शांति का मार्ग खुलता है। आइए जानते हैं कि नए साल 2026 से पहले किन 7 चीज़ों को घर से बाहर कर देना चाहिए।
पूजा घर में टूटी या खंडित मूर्तियां रखना शुभ नहीं माना जाता। ऐसी मूर्तियां नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं और मां लक्ष्मी के आगमन में बाधा बनती हैं। नए साल से पहले पूजा स्थान की अच्छी तरह सफाई करें और खंडित मूर्तियों को सम्मानपूर्वक हटा दें।
घड़ी समय की प्रतीक होती है। अगर घर में कोई घड़ी खराब या बंद पड़ी है, तो यह जीवन में रुकावट और नकारात्मकता का संकेत देती है। वास्तु के अनुसार, ऐसी घड़ियों को तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए।
टीवी, मोबाइल, मिक्सर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम अगर खराब पड़ा है और इस्तेमाल में नहीं है, तो उसे घर में रखना वास्तु दोष पैदा करता है। नए साल से पहले ऐसे सभी सामान को बाहर निकाल दें।
टूटा हुआ शीशा, कांच के बर्तन या फोटो फ्रेम मानसिक तनाव और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं। घर में किसी भी तरह का टूटा कांच तुरंत हटा देना चाहिए।
पुराने और फटे जूते-चप्पल दुर्भाग्य और धन की कमी का कारण बनते हैं। नए साल से पहले इन्हें जरूर बाहर निकाल दें।
टूटे या चिप लगे बर्तन घर में रखना अशुभ माना जाता है। ऐसे बर्तन दरिद्रता और तनाव बढ़ाते हैं, इसलिए इन्हें भी घर से बाहर करें।
टूटी खाट, पलंग या कुर्सी वैवाहिक जीवन में तनाव ला सकती है। अगर आप नए साल में रिश्तों में मधुरता चाहते हैं, तो टूटे फर्नीचर को हटा दें।
Updated on:
27 Dec 2025 07:49 am
Published on:
27 Dec 2025 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
Weekly Tarot Rashifal : नए साल के पहले हफ्ते में वृश्चिक और धनु राशि वालों पर होगी खुशियों की बौछार!

