
Venus Greatest Elongation East 2025: वीनस ग्रेटेस्ट इलोंगेशन ईस्ट
Venus Greatest Elongation East 2025 In Astrology: तारों की खूबसूरती निहारने वालों के लिए अगले दो सप्ताह बेहद खास है। इस समय ग्रेटेस्ट ईलॉंगैशन ईस्ट की दुर्लभ घटना घटने वाली है, इस समय आसमान में शुक्र तारे की चमक अधिक दिखाई देगी और अगले कुछ दिन बढ़ती जाएगी, लेकिन इसका ज्योतिष में भी महत्व है। भोपाल में नेशनल विज्ञान प्रसारक सारिका घारू से आइये जानते हैं क्या है कोणीय सेपरेशन और हल्द्वानी के ज्योतिषी से जानते हैं इसका ज्योतिष फलादेश क्या है।
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के अनुसार सूर्य की परिक्रमा करता शुक्र या वीनस आगामी दो सप्ताह तक आकाश में अपनी खास पहचान दिखाने जा रहा है। शुक्रवार 10 जनवरी को इसका सूर्य से कोणीय सेपरेशन बढ़ता जाएगा, इसे खगोल विज्ञान में ग्रेटेस्ट ईलॉंगैशन ईस्ट कहा जाता है । इस समय वीनस का क्षितिज से कोण 43 डिग्री होगा ।
सारिका ने बताया कि अगले दो सप्ताह में वीनस का पृथ्वी के क्षितिज से बनने वाला कोण बढ़ता जाएगा और यह 23 जनवरी को सबसे अधिक होगा। इस समय यह कोण बढ़कर 44 डिग्री हो जाएगा । इसे हाईएस्ट एल्टीटयूड इन दी इवनिंग स्काई कहा जाता है । इस समय स्काईवाचर्स के लिए इसे देखने को सबसे अच्छा मौका होगा।
सारिका के अनुसार शुक्र कभी भी आकाश में अपनी उंचाई बढ़ाते हुए सिर के ठीक उपर मध्यरात्रि में नहीं आता है । एक निश्चित उंचाई तक पहुंचकर वह वापस नीचे क्षितिज की तरफ लौटता दिखता है । इसका कारण यह है कि यह पृथ्वी की कक्षा के अंदर है । इसलिए सूर्यास्त के बाद लगभग 4 घंटे तक ही दिखकर डूब जाता है। लेकिन आज ऐसा मौका होगा कि सूर्य और चंद्रमा के बाद तीसरा सबसे चमकीला खगोलीय पिंड शुक्र 10 जनवरी की शाम को पश्चिम आकाश में अपनी ऊंचाई और चमक को बढ़ाता नजर आएगा।
श्रीमहादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड़ हल्द्वानी के प्राचार्य ज्योतिषी डॉ. नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि शुक्र का सूर्य से कोणीय सेपरेशन इसकी चमक तो बढ़ाएगा ही, राशियों पर भी असर डालेगा। डॉ. जोशी के अनुसार शुक्र इस समय शनि की कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं जो शनि की राशि है। इसलिए कुंभ राशि सहित मीन तुला और वृषभ राशि के लिए यह परिवर्तन शुभ रहेगा।
शुक्र के कुंभ राशि में रहने से धन सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन साथ में शुक्र शनि की युति रोग को बढ़ावा देगा । पश्चिम देशों में युद्ध तनाव और आपदाओं के योग बन सकते हैं।
Updated on:
10 Jan 2025 06:31 pm
Published on:
10 Jan 2025 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
