23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birth Alphabet- इन अक्षरों से शुरु होने वाले नाम के लोग होते हैं बेहद खास, जानिये इनसे जुड़ी खास बातें

- नाम का वह असर जो हर किसी पर पड़ता है.....

5 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jul 08, 2023

name_astrology-special.jpg

,,

Name Astrology : आपके नाम का आपके जीवन पर अत्यधिक असर पड़ता है। आपके नाम की शुरुआत का अक्षर आपके जीवन मेें काफी ज्यादा सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव प्रदान करता है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार नाम का पहला अक्षर जीवन में भाग्य के साथ ही आपके व्यक्तित्व पर भी असर डालता है। कारण ये है कि जन्म के समय राशि चंद्रमा की स्थिति पर निर्भर करती है, ऐसे में आपका नाम भी चंद्र की स्थिति से प्रभावित रहता है। दरअसल नाम के आधार पर चलने वाले इस ज्योतिष को नेम एस्ट्रॉलॉजी के नाम से जाना जाता है, जिसके अनुसार नाम का प्रथम अक्षर व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व सहित भाग्य से जुडी विभिन्न बातों को स्पष्ट है। नेम एस्ट्रॉलॉजी को नेम थैरेपी या नेमोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है।

नेम थैरेपी या नेमोलॉजी को ऐसे समझें-
नेम थैरेपी या नेमोलॉजी क्या है? यह किस प्रकार उपयोगी और प्रभावशाली रहती है। यह जीवन के विविध क्षेत्रों में कैसे प्रभाव डालती है और कैसे किसी नाम के साथ जुड़ उसे भाग्यशाली और क्रियाशील बनाने में सहायक है। नेमोलॉजी को नामविज्ञान कह सकते हैं। यानि ऐसा ज्ञान जिसकी मदद से किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान का विशुद्ध नाम रखा जा सके। उसे लाभकारी, भाग्यशाली और क्रियाशील बनाया जा सके। नामों के संबंध में उसका मूलांक, जन्मांक, नामांक, लाइफ पाथ नम्बर, लकी नम्बर आदि तथ्यों को समझकर संबंधित नाम के साथ मिलान किया जाता है।

Must Read- Birth Date- ऊंचा भाग्य लेकर जन्मी होती हैं इन बर्थ डेट वाली लड़कियां, पिता के लिए होती हैं बेहद भाग्यशाली

चलिए जानते है आपके नाम का आप पर असर.....
ए अक्षर वाले
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ए (A) नाम वाले लोगों को बातें इधर उधर करना अच्छा नहीं लगता ये काफी मेहनती और धैर्यवान होने के अलावा सच को पसंद करते हैं चाहे वह कड़वा ही क्यों न हो। इसी प्रकार यह हर जगह खुले तौर पर अपने विचार रखने से भी नहीं खबराते। रोमांस को लेकर ये थोड़े संकोची होते हैं, लेकिन इन मामलों में झुप कर रहना ही इन्हें पसंद होता है।

Must Read-इन अक्षर वाले लोग खूब कमाते हैं पैसा, धन के देवता की रहती हैं खास मेहरबानी

जी अक्षर वाले
जी (G) अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोग दिल के साफ होने के साथ ही यह वही काम करना पसंद करते हैं, जो इन्हें अच्छा लगता है। अपनी बातें किसी से शेयर करने से बचते हैं। बंदिशों में रखकर इनसे आप कुछ नहीं करा सकते। बात प्यार की करें तो यह अपने प्यार का इजहार कभी नहीं करते। इनमें से कुछ को आराम भी पसंद आता है।

के अक्षर वाले
के (K) अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोगों का भाग्य काफी शानदार होता है। ये हंसमुख दिखते है। इनको किसी भी परिस्थिति में विचलित होने से बचना चाहिए। इनका अत्यधिक आकर्षण रहता है।मदद करने में यह आगे रहने के साथ ही ये मदद के दौरान ये नहीं देखते की सामने वाला दोस्त है या दुश्मन। ये काफी हद तक विश्वसनीय भी होते है।

एम अक्षर वाले
एम (M) अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोग काफी चार्मिंग यानि आकर्षक होने के साथ ही इन्हें अपने ख्वाबों की दुनिया में जीना ज्यादा पसंद होता है। इन्हें जीवन में बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश के साथ ही ये सभी के साथ मिलजुल कर रहना पसंद करते हैं। अहमियत के मामले में इनकी पहली प्रायोरिटी परिवार होता है। प्रेम को लेकर ये काफी आदर्शवादी होने के साथ ही ये अपने साथी को ख्वाबों की दुनिया से दूर ही रखते हैं।

एन अक्षर वाले
एन (N) अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोग होशियार तो होते हैं, परंतु कई बार एक साथ आए कार्यों के चलते अपने ही काम को बर्बाद कर देते हैं। लोगों का दिल जीतने में माहिर इन लोगों को दूसरों के लिए वक्त निकालना अच्छे से आता है, वही इन लोगों कभी भी मुड़कर पीछे देखना पसंद नहीं होता।

Must Read- Name Astrology- लड़कियां जिनके नाम इन अक्षरों से शुरु होते हैं वे अपने पति को बना देती हैं धनवान

पी अक्षर वाले
पी अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोगों में कलात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है। अपनी अलग ही दुनिया में खोए इन लोगों को जिंदगी में कुछ विशेष पाने की इनमें इच्छा नहीं होती। किस्मत कई बार तो इनका इतना साथ देती है कि इन्हें बिना मांगे ही सब कुछ प्राप्त हो जाता है।

Must Read- इन राशियों की लड़कियां अपने प्रेमी को कभी धोखा नहीं देती!

आर अक्षर वाले
आर अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोग सामाजिक जिंदगी जीने के अलावा अपने परिवार को पूरा समय देते हैं। इनकी बहुत अधिक रूचि पढने-लिखने में नहीं होने के साथ ही ये भीड़ से अलग चलना पसंद करते है। लोग इन्हें पसंद इसलिए करते हैं क्योंकि ये हमेशा वहीं काम करते हैं जो दुनिया नहीं करती। वैवाहिक जीवन में लगातार तनाव बना रहता है।

एस अक्षर वाले
एस अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोग प्यार के मामले में काफी गंभीर होते हैं, सोच विचार कर ही कदम उठाते हैं। काफी मेहनती होने के अलावा ये पसर्नल मामलों को किसी से शेयर करते कारण यह है कि कई बार ऐसा करना इनकी छवि को खराब कर देता है। इनके शर्मीले होने के कारण यह प्यार के मामले में अपनी ओर से कभी भी पहल नहीं कर पाते।

Must Read-इन राशि वालों में गजब की होती है सिक्स्थ सेंस, अपनी इस पावर से तुरंत भांप लेते हैं हर बात

टी अक्षर वाले
टी अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोग प्यार के मामले में अत्यंत संवेदनशील होते हैं और ये ऐसा ही साथी चाहते हैं जो इनसे जी-जान से प्यार करता रहे। इनका स्वभाव जिद्दी होता है, जिसके चलते ये कई बार दिक् कतों में भी फंस जाते हैं। ये अपने परिवार से अत्यधिक प्यार करने के साथ ही उन पर सबकुछ लुटााने को भी तैयार रहते हैं। पैसे को लेकर ये ज्यादा विचार नहीं करते और हमेश सबसे बेहतर की ओर ही ये जाना ये पसंद करतेे हैं।

व्ही अक्षर वाले
व्हीं अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोगों को मेहनत से परहेज रहता है, लेकिन इसके बावजूद इनके पास पैसे की कोई दिक्कत नहीं होती। अपनी चीजों को छुपाकर रखने और मन की बात किसी को न बताने मे ये माहिर होते हैं। ये सामान्यतरू आकर्षक होने के साथ ही लोगों को खुशमिजाज ही दिखते हैं।

वाय अक्षर वाले
वाय अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लोग हर कार्य में सफलता पाने में माहिर होते हैं। अत्यधिक अहम की भावना के चलते कई बार लोग इनसे दूर होने शुरु हो जाते हैं। प्यार के मामले में भी ये किसी को आसानी से खुद से नहीें जोड़ते।

Must Read- मां बगलामुखी चालीसा का पाठ- जो शत्रुओं से रक्षा के साथ ही भक्त की इच्छाओं की भी पूर्ति करता है

(नोट- ध्यान रखें यहां दी गईं सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।)