
शादी जीवन का सबसे विशेष फैसला होता है, जो भविष्य की पूरी जिंदगी को प्रभावित करता है। दरअसल शादी के फैसले के बाद हर किसी के मन में यह बात चलनी शुरु हो जाती है कि शादी के बाद उनका पार्टनर के साथ भविष्य कैसा रहेगा। यहां ये भी जानकारी दे दें कि अंक ज्योतिष से इसका जवाब काफी आसानी मिल सकता है।
अंक ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, व्यक्ति के विवाह की तिथि से उनके वैवाहिक जीवन की हर जानकारी के बारे में पता लगाया जा सकता है।
ऐसे में शादी की तारीख से आप भी आसानी से अपने वैवाहिक जीवन के बारे में पता कर सकते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार इन मूलांकों से निश्चित दिन विवाह हुए विवाह की संभावनाओं का पता चलता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 1,10,19 या 28 को हुआ हो, तो इनकी आपने पार्टनर के साथ हमेशा नोक-झोंक की स्थिति बनी रहती है।
अंक ज्योतिष के अनुसार 2 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 2,11,20 या 29 को हुआ हो, तो इन्हें अपने पार्टनर से खूब प्यार मिलता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार 3 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 3,12,21 या 30 को हुआ हो, तो इनका जीवन खुशियों से भरा रहता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार 4 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 4,13,22 या 31 को हुआ हो, तो ये पार्टनर का सम्मान करते हुए उनकी हर बात मानते हैं।
Must Read-
अंक ज्योतिष के अनुसार 5 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 5,14 या 23 को हुआ हो, तो इनका अपने पार्टनर से थोड़ा टकराव बना रहता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार 6 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 6,15 या 24 को हुआ हो, तो ये अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बीताते हैं साथ ही इनकी चर्चा कई लोग भी करते हैं।
अंक ज्योतिष के अनुसार 7 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 7,16 या 25 को हुआ हो, तो इनका वैवाहिक जीवन सफल रहता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार 8 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 8,17 या 26 को हुआ हो, तो ये सदैव अपने पार्टनर के सपोर्ट में खड़े रहते हैं।
अंक ज्योतिष के अनुसार 9 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 5,18 या 27 को हुआ हो, तो इनके वैवाहिक जीवन में सदैव मतभेद बना रहता है।
MUST READ-
Published on:
24 Sept 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
