13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology- आपके वैवाहिक जीवन का भविष्य ऐसे पहचानें

- विवाह पर क्या कहता है आपका मूलांक- शादी की तारीख से जानें वैवाहिक जीवन का भविष्य - मूलांक, जो आपके विवाह से जुड़ी इस खास बात की जानकारी देता है

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 24, 2023

marriage.png

शादी जीवन का सबसे विशेष फैसला होता है, जो भविष्य की पूरी जिंदगी को प्रभावित करता है। दरअसल शादी के फैसले के बाद हर किसी के मन में यह बात चलनी शुरु हो जाती है कि शादी के बाद उनका पार्टनर के साथ भविष्य कैसा रहेगा। यहां ये भी जानकारी दे दें कि अंक ज्योतिष से इसका जवाब काफी आसानी मिल सकता है।

अंक ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, व्यक्ति के विवाह की तिथि से उनके वैवाहिक जीवन की हर जानकारी के बारे में पता लगाया जा सकता है।

ऐसे में शादी की तारीख से आप भी आसानी से अपने वैवाहिक जीवन के बारे में पता कर सकते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार इन मूलांकों से निश्चित दिन विवाह हुए विवाह की संभावनाओं का पता चलता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 1,10,19 या 28 को हुआ हो, तो इनकी आपने पार्टनर के साथ हमेशा नोक-झोंक की स्थिति बनी रहती है।

अंक ज्योतिष के अनुसार 2 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 2,11,20 या 29 को हुआ हो, तो इन्हें अपने पार्टनर से खूब प्यार मिलता है।

Read More- 3 राशियों की ये लड़कियां प्यार के लिए रहती हैं दीवानी

अंक ज्योतिष के अनुसार 3 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 3,12,21 या 30 को हुआ हो, तो इनका जीवन खुशियों से भरा रहता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार 4 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 4,13,22 या 31 को हुआ हो, तो ये पार्टनर का सम्मान करते हुए उनकी हर बात मानते हैं।

Must Read-

इन राशियों की लड़कियां साबित होती हैं अच्छी साथी

दिमाग से बहुत तेज होते हैं इन राशियों की लड़कियां और लड़के, जीवन भर रहता है इस चीज का प्रभाव

3 राशियों के लड़के होते हैं परफेक्ट पार्टनर, ये अपनी लव पार्टनर को करते हैं बेहद प्यार

लड़कियों की पहली पसंद होते हैं ऐसे लड़के, जानें कौन किसके प्रति महसूस करता है आकर्षण

अंक ज्योतिष के अनुसार 5 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 5,14 या 23 को हुआ हो, तो इनका अपने पार्टनर से थोड़ा टकराव बना रहता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार 6 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 6,15 या 24 को हुआ हो, तो ये अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बीताते हैं साथ ही इनकी चर्चा कई लोग भी करते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार 7 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 7,16 या 25 को हुआ हो, तो इनका वैवाहिक जीवन सफल रहता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार 8 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 8,17 या 26 को हुआ हो, तो ये सदैव अपने पार्टनर के सपोर्ट में खड़े रहते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार 9 मूलांक यानि जिनका विवाह किसी भी माह की 5,18 या 27 को हुआ हो, तो इनके वैवाहिक जीवन में सदैव मतभेद बना रहता है।

MUST READ-

इन लड़कों की सबसे ज्यादा दीवानी होती हैं लड़कियां, ये 4 राशि वाले पत्नी के दिल पर भी करते हैं राज

ससुराल में इस अक्षर के नाम की लडकियां बरसाती हैं खूब धन-दौलत, किस्मत की धनी इन्हें मिलते हैं सारे सुख

प्यार के लिए जान दे सकती हैं इस राशि की लड़कियां! जानिए क्या कहती है आपकी गर्लफ्रेंड की राशि