भोपालPublished: Dec 02, 2022 08:17:41 am
दीपेश तिवारी
- इन 5 राशि के जातकों के लिए अति विशेष रहेगा आने वाला साल
चंद दिनों बाद आने वाले नए साल 2023 को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। ऐसे में हर कोई 2023 के बारे में ये जानना चाहता है कि ये साल उनके लिए कैसा रहेगा। दरअसल बीते साल में जो इच्छाएं, उम्मीदें और सफलताएं नहीं प्राप्ति कर सके, उसकी उम्मीद हमेशा आने वाले नए साल में पूरा होने की रहती है। ऐसे में हर जातक आने वाले साल को लेकर आशांवित रहता है। इस संबंध में ज्योतिष के जानकार एके शुक्ला के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में भविष्यफल की गणनाओं को आधार बनाते हुए हर साल नए साल की भविष्यवाणी की जाती है। जिसमें हर व्यक्ति जानना चाहता है कि आने वाले साल नौकरी, व्यापार, धन लाभ, जमीन-जायदाद और सेहत से संबंधित कई मामलों में कैसा रहेगा। तो चलिए जानते हैं कि आने वाला साल 2023 किन राशि के जातकों के लिए विशेष रहेगा।