
औरैया. जिले में 8वीं के छात्र ने ऐसा कारनामा कर दिया कि सभी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। हम बात कर रहे हैं जनपद औरैया के दिबियापुर की। यहां एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है कि जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये मामला अत्यंत संवेदनशील और गंभीर है।
दिबियापुर के भट्टा बस्ती निवासी राम किशन के 12 साल का लड़का सूरज (बदला हुआ नाम) 8वीं कक्षा का छात्र है। उसका कारनामा सुनकर हर कोई अचंभे में पड़ गया है। 12 साल के सूरज ने खुद के अपहरण की साजिश रची। वो भी इसलिए कि उसे स्कूल न जाना पड़े।
परिजनों को दी अपहरण की सूचना
कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल में जाने के भय से अपना अपहरण कर लिया और घरवालों को सूचना दी कि मेरा कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है और मेरी आंखें बंद कर पाता नहीं कहा ले आये हैं। मुझे बचा लो। अपहरण की सूचना मिलते ही घर वाले घबरा गए और आनन-फानन में इसकी जानकारी दिबियापुर पुलिस को दी। आए हुए फोन से दी गई जानकारी प्रभारी निरीक्षक को दे दी।
आनन-फानन में सक्रिय हुई पुलिस
जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नंबर को सर्विलांस में लगाया, जिस पर जानकारी मिली कि नहर पुल की पटरी के समीप उसकी लोकेशन मिली। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। मौके से सूरज को बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसको सौंप दिया है।
छात्र ने बचाया- इसलिए रची अपहरण की साजिश
सूरज ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है और घर वाले जबरन उस पर पढ़ाई का दवाब बनाते हैं। इससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है।
पिता ने बताया अपना दर्द
सूरज के पिता रामकिशोर ने बताया कि इसकी हरक़तों से हम लोग बहुत परेशान हैं। इससे पहले भी सूरज करवाचौथ के दिन गायब हो गया था। बहुत ढूंढने के बाद वह मिला था।
Updated on:
07 Nov 2017 10:12 am
Published on:
07 Nov 2017 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
