7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auraiya Road Accident: छुट्टी पर घर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

Auraiya Road Accident: औरैया में छुट्टी पर घर जाने के लिए निकले सिपाही जितेंद्र की बाइक दिबियापुर रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल सिपाही ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे से पुलिस विभाग में गहरा शोक व्याप्त है।

less than 1 minute read
Google source verification
Auraiya Road Accident

दुर्घटना की सांकेतिक फोटो फोटो सोर्स पत्रिका

Auraiya Road Accident: औरैया में दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस विभाग ने अपना एक जांबाज सिपाही खो दिया। छुट्टी पर जाने के लिए घर से निकले सिपाही की दिबियापुर रोड पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे पुलिस महकमे में गहरा शोक व्याप्त है।

Auraiya Road Accident: औरैया जिले में शनिवार तड़के एक सड़क हादसे ने पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया। अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के हमराही सिपाही जितेंद्र सुबह लगभग 4 बजे छुट्टी पर घर जाने के लिए अपने आवास से निकले थे। बताया जा रहा है कि वे दिबियापुर रोड पर बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गंभीर चोट लगने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर

सिपाही जितेंद्र की असमय मौत की खबर जैसे ही पुलिस विभाग में पहुँची। हर किसी की आंखें नम हो गईं। उनके साथियों का कहना है कि वे कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव के थे। विभाग में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। सिपाही जितेंद्र की मौत न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे पुलिस महकमे के लिए गहरी क्षति है। साथी जवानों और अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है।