19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खामियां मिलने पर लेखपाल निलंबित, जेई को प्रतिकूल प्रवष्टि

बिधूना तहसील के ग्राम पंचायत मऊ के राजस्व गांव कछपुरा मे चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत को परखा।

2 min read
Google source verification
auraiya

औरैया. जिला अधिकारी जय प्रकाश सगर ने शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम के तहत बिधूना तहसील के ग्राम पंचायत मऊ के राजस्व गांव कछपुरा मे चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत को परखा। इस मौके पर उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना व उनका मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने सभी पेंशनों, जननी सुरक्षा योजना , आंगनवाड़ी केंद्रो, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राज्य वित्त/ 13वें वित्त के अंतर्गत कराए गए कार्यों का सत्यापन व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों का सत्यापन किया।

उन्होंने कृषि आवास के पट्टो के सत्यापन, ग्राम सभा कृषि भूमि आवंटन, ग्राम सभा वृक्षारोपण भूमि आवंटन, ग्राम सभा असामी खातेदारों/ पट्टे, ग्राम सभा आवास स्थल भूमि आबंटन आदि रजिस्टरो का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी हासिल की जिस पर उन्होंने पाया कि 78 नामों की सूची में 9 व्यक्तिओ को आवास आवंटित किया गया है इस पर ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि कई इस योजना मे कई अपात्रों को आवास आवंटित किए गए हैं जिस पर मौके पर ही तहसीलदार द्वारा इसकी जांच करवाई। ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि जो सीसी रोड 1 वर्ष पूर्व बनाई गई थी वह अब पूरी तरह से टूट चुकी है जिससे आवागमन में काफी कठिनाई होती है इस समस्या पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी,आरईएस, डीआरडीए विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता की जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आरईएस के जेई को अनुशासनहीनता पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी कहा कि इसकी पुनरावृत्ति कतई ना हो। इसके बाद मौजूद ग्रामीणों ने बताया की गांव की सफाई के लिए नियुक्त किया गये सफाई कर्मी विपिन कुमार कई दिनों से गांव में नहीं आ रहे हैं उनके स्थान पर ₹3000 मासिक वेतन पर वीर पाल नाम का व्यक्ति गांव की सफाई कर रहा है ऐसी घोर प्रशासनिक लापरवाही पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत नरसिंह नारायण को सफाई कर्मी का गलत सत्यापन कर वेतन निर्गत करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी। उन्होंने लेखपाल दीवारी लाल को खलिहान पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों पर कोई कार्यवाही किए जाने पर निलंबन के आदेश दिए। जिला अधिकारी ने राशन कार्ड पर जानकारी हासिल करते हुए पाया की जो सूची बनाई गई है उसमें से 372 पात्र गृहस्थी, 82 अंतोदय राशन कार्ड को बनाया जाना है पर जिला स्तर से जिन 33 लोगों के नाम अभी तक नहीं आए हैं उनके राशन कार्ड बनाने पर रोक लगाई और कहा कि जिला स्तर से नाम आने पर ही पर अग्रेतर कारवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने पेयजल समस्या के मद्देनजर गांव में पाया कि ग्राम पंचायत मे स्थापित 68 हैंड पंपों में से 2 हैंडपंप खराब है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वह खराब हैंडपंपों को जल्द से जल्द ठीक कराएं एवं जो हैंडपंप रिबोर योग्य है उन्हें रिबोर कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा समिति की बैठक कराकर प्राथमिक विद्यालय कछपुरा के पुराने भवन को गिरा कर उसकी ईंटो से बाउंड्री का निर्माण किया जाए। इसका निर्माण राज्य वित्त 13वें वित्त आयोग के बजट से कराया जाए। इस मौके पर विधायक विनय शाक्य उप जिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी तहसीलदार जिला विकास अधिकारी पीडी डीआरडीए व अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।