25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बड़ा हादसा, कार ने 9 लोगों को रौंदा, 3 की मौत

Highway Accident: यूपी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां कार ने 9 लोगों को रौंद दिया है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 गंभीर हैं। सभी पुल पर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।

2 min read
Google source verification

औरैया

image

Aman Pandey

Dec 10, 2023

Big highway accident in UP car crushed 9 people 3 people death

Highway Accident: औरैया में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 9 लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में पिता-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। 6 घायलों को गंभीर हालत में सैफई रेफर किया गया है। पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हादसा एरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैन के पास हुआ। यहां एक्सप्रेस-वे पर माइल संख्या-137 के पास पुल पर कुछ लोग गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार 9 लोगों को रौंदते हुए तेजी से निकल गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां पिता-बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

शादी में शामिल होने जा रहे थे

एरवाकटरा के गांव नगला पहाड़ी के रमन सिंह अपने ताऊ की पोती की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के संग फतिहाबाद जा रहे थे। 13 दिसंबर को शादी है। उनके साथ पत्नी कल्पना, 10 साल की बेटी बेटी गुनगुन, 3 साल के बेटे यश, चचेरे भाई सोनू की पत्नी अलका और उसकी 8 साल की बेटी आराध्या थी।

एक्सप्रेस-वे कट पर रामपुरा की आरती पत्नी सतीश, प्रियम पुत्री महेंद्र सिंह, राजेश पुत्र बटेश्वर और रवि पुत्र राजेश दिल्ली जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार सभी को टक्कर मारते हुए निकल गई।

6 लोग सैफई रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस-वे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने रमन सिंह, बेटी गुनगुन और भतीजी आराध्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 6 घायलों को प्राथमिक इलाज करने के सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

कार का ड्राइवर हिरासत में

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कार को कब्जे में लिया गया है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।