
Farji Mahila Daroga
औरैया. जिले में गणतंत्र दिवस का शनिवार को समारोह चल रहा था, पुलिस लाइंस में अधिकारियों व मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में परेड जारी थी। इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी चर्चा की विषय बन गई। थोड़ी ही देर में साथी पुलिसकर्मियों ने महिला पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ होनी शुरु हो गई। उस महिला पुलिसकर्मी की एक गलती ने जेल का रास्ता दिखा दिया।
पुलिस की वर्दी पहन पहुंच गई फर्जी महिला दरोगा
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस लाइन में हो रही परेड के समय पुलिस ने फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि महिला मूल रूप से इटावा जनपद की रहने वाली है, और पुलिस की वर्दी उसने इटावा पुलिस लाइन से खरीदी थी। इसके बाद वर्दी पहनकर औरैया जनपद की पुलिस लाइन में 26 जनवरी पर होने वाली परेड को देखने आई। इसी दौरान पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की नजर महिला की वर्दी पर पड़ी और वर्दी में लगा बिल्ला उल्टा होने के कारण वह फंस गई। जब महिला से पूछताछ की गई, तो वह अपना पता ठीक से ना बता पाई, और अपने आप को दरोगा बता रही थी। पुलिस लाइन में परेड के दौरान संदिग्ध महिला के अचानक पकड़े जाने से हड़कंप की स्थिति हो गई।
आईडी कार्ड भी हुआ बरमाद
महिला ने अपना नाम संतोषी राजपूत जनपद इटावा बताया। पुलिस संतोषी को पूछताछ के लिए महिला थाने ले गई, जहां उसका पति पहुंचा और बताया कि संतोषी की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह भी कई दिनों से परेशान है। वह बिना बताए इटावा से औरैया आ गई, बता होने पर पता चला था कि वह पुलिस लाइन में परेड में आई हुई है।
महिला का दावा दी थी यूपी पुलिस की परीक्षा
आरोपी महिला दरोगा ने बताया है कि उसने SI की परीक्षा दी थी। उसका फिजिकल और मेडिकल भी हो चुका है, लेकिन उसे किसी प्रकार की अभी नियुक्ति का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। महिला दावा करती रही कि वह पुलिस के दरोगा भर्ती में चयनित हो चुकी है। महिला के पास से एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ।
Published on:
27 Jan 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
