27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात को घर से गायब हुई मिल युवती की मिली लाश, सामने आ रहा रेप का मामला

औरया जिले के अजीतमल कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला..

2 min read
Google source verification
auraiya crime news

औरैया. जनपद के कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम खुशालपुर में गांव के ही निवासी एक के खेत में युवती का शव मिला। गांव में दहशत फैल गई। शव की शिनाख्त गांव के दयाकिशन राजपूत की पुत्री दयावती उर्फ गुड्डन 20 वर्ष के रूप में ग्रामीणों ने की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुशालपुर निवासी दयाकिशन की पुत्री दयावती उर्फ गुड्डन 20 वर्ष शनिवार/ रविवार की रात से घर से गायब थी। रविवार को दयाकिशन ने पुत्री के गुमशुदा की सूचना कोतवाली अजीतमल में दी थी। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को शक के तौर पर कोतवाली में बिठा रखा था, जिससे पूछताछ की गई।

रविवार की शाम शौच जाने वाले लोगों ने गांव के बाहर गोविन्द के सरसों खड़ी फसल के खेत में एक युवती को औंधे मुंह पड़े देखा। युवती के शव मिलने की खबर से ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। शव की शिनाख्त लोगों ने गांव के दयाकिशन की पुत्री दयावती उर्फ गुड्डन के रूप में की। शव का मुंह किसी वजनदार चीज से कुचला हुआ लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि हत्यारों ने शव की शिनाख्त मिटाने के लिये मुंह कुचला हो

ग्रामीणों ने जताया बलात्कार का अंदेशा
मृतका के गले में लिपटे लोहे के तार से एसा लग रहा था कि युवती को फांसी भी लगाई गई हो, वहीं अस्त व्यस्त कपड़ों से बलात्कार के बाद हत्या की चर्चा लोगों के मुंह से सुनी जा रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना, सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

गांव में आई थी बारात
अजीतमल में शऩिवार को खुशालपुर गांव में राजू के यहां बारात आई थी। गुड्डन शादी के दौरान रात करीब ग्यारह बजे तक देखी गई थी। सुबह तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की थी। पता न चलने पर कोतवाली पुलिस को सुचना दी थी। पुलिस जांच में जुटी थी।