17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अम्बेडकर जयंती से हुई ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत, 14 अप्रैल से 5 मई तक चलेगी यह प्रक्रिया

जनपद में ग्राम स्वराज अभियान को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेट में बैठक आयोजित की गई।

2 min read
Google source verification
Gram Swaraj campaign will start from Ambedkar Jayanti in auraiya up

औरैया. जनपद में 14 अप्रैल से 05 मई तक जनपद में चलाये जाने वाले ग्राम स्वराज अभियान को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गई।

सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया है कि इस अभियान का उद्देश्य समस्त जनता विशेषकर गरीबों, पिछडों, दलितों महिलाओं को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने बताया है कि 14 अप्रैल को कलेक्ट्रेट मुख्यालय में सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस दिन बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का जन्म दिवस समारोह मनाया गया। फिर 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस भी मनाया गया। इस दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों बिशेष कर बिना ओडीएफ वाले गांवों में डोर टू डोर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।

एलपीजी गैस सिलेण्डर भी वितरित किए जाएंगे

सभी गांव वालों के साथ रात्रि चौपाल लगाने के निर्देष शासन से दिए गए हैं। 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर के महत्व को बताया जाएगा व लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेण्डर भी वितरित किए जाएंगे। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा। जिसमें ग्राम सभाओं का आयोजन कर महत्व पूर्ण सामाजिक विषय जैसे स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण आदि अन्य सामाजिक विकास के बिषयों पर चर्चा की जाएगी। बाल पंचायतों में चित्र, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस मनाया जाएगा।

जागरूकता रैली व प्रशिक्षण का आयोजन

इस दिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना व अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा। इस दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया जाएगा और योजना का लाभ लेने के लिये लोंगो को प्रेरित किया जाएगा। 02 मई को किसान कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर जागरूकता रैली व प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। 05 मई को आजीविका दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस पर लोगों को आजीविका अपनाकर धर्मोपार्जन करने के बारे में बताया जाएगा।

अभियान को सफल बनाने हेतु दिए गए निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी को निर्देश दिए कि इस अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाने हेतु अभी से तैयारियां करना शुरू कर दें। सभी अधिकारी अपनी व्यक्तिगत रूचि लेकर इस अभियान को सफल बनाए। इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व सभी अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

ग्राम स्वराज अभियान में पड़ने वाले महत्वपूर्ण दिवस