6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात दरोगा के पिता की हत्या, 6 के खिलाफ मुकदमा

Lucknow Police Headquarters Sub inspector father Murder औरैया में अधेड़ की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई‌। घटना के समय घर में मृतक अकेले था‌ अन्य सदस्य मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगा है। पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ‌

2 min read
Google source verification
बिधूना थाना में पुलिसकर्मियों के बीच पुलिस अधीक्षक (फाइल फोटो)

Lucknow Police Headquarters Sub inspector father Murder उत्तर प्रदेश के औरैया में लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात दरोगा के पिता की हत्या कर दी गई है। घटना के समय घर के और सभी सदस्य मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। दूसरे दिन जब वापस लौट कर आए तो उन्हें दरोगा के पिता लहूलुहान अवस्था में मिले। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा की तहरीर पुलिस में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला बिधूना थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- वन नेशन वन इलेक्शन राष्ट्र हित में, लाल इमली पर भी दिया बयान

उत्तर प्रदेश के औरैया के बिधूना थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में दरोगा दीपक कुमार के 58 वर्षीय पिता राजकुमार अपने घर में लहुलुहान अवस्था में मिले। घटना के समय घर वाले मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। दूसरे दिन जब सुबह वह लौट के घर आए तो राजकुमार घर में लहुलुहान अवस्था में मिले। परिजन राजकुमार को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक परिजनों ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य कल्याणपुर में गोद भराई कार्यक्रम में गए थे। राजकुमार अकेले घर में रह गए थे। उनको अकेला देख पड़ोसियों ने लाठी और डंडों से पिटाई कर दी। जिससे उनकी मौत हो गई।

छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मृतक परिजनों में बताया कि शराब को लेकर दो दिन पहले पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर राजकुमार की हत्या की गई है। मृतक राजकुमार के घर में दरोगा दीपक कुमार के अतिरिक्त दो बेटे और एक बेटी भी सिपाही है। एक बेटा रेलवे में नौकरी करता है। बिधूना कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि दीपक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आमोद, छुटकन, संजय, महेंद्र, राजवीर और शिव कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।