
औरैया. स्वच्छ भारत मिशन के अभियान में कदम से कदम मिलाते हुए नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल की नवनिर्वाचित कमेटी ने अभियान को सफल बनाने में नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में नवनिर्वाचित कमेटी व कार्यालय स्टाफ ने नगर को साफ-सुथरा रखने की शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरुआत में नगर पंचायत अध्यक्ष रानी पोरवाल सहित सभी सभासदों को अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, लिपिक मेघ सिंह ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी ने कमेटी सहित सभी कार्यालय स्टाफ को नगर साफ सुथरा रखने नगर को खुले से शौच मुक्त रखने की शपथ दिलाई।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रानी पोरवाल ने कहा कि नगर को साफ और स्वच्छ रखना हम सब का कर्तव्य है। स्वच्छ माहौल रोगमुक्त और विकास की ओर संकेत करता है, जिससे नगर की अपनी पहचान बनेगी।
इंदौर से प्रेरणा लें नगर के लोग
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि गांधी के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। उन्होंने देश के शहर इंदौर का उदाहरण देते हुए बताया कि उस नगर में रहने वाले लोगों ने मिलकर देश में पहचान बनाई है। अजीतमल बाबरपुर की जनता भी अपने कस्बे की को एक नई पहचान देने के लिए स्वच्छता अभियान में सहयोग करे। नगर को खुले में शौच मुक्त बनाए, जिससे नगर लोगों के लिए एक मिसाल बने।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान वरिष्ठ सभासद बाबा गोपाल सिंह सेगर, महेश यादव ,इकलाख पठान ने भी नगर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग की अपील की । कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन मदनलाल पोरवाल,जनडेल कठेरिया ,ओपी बाथम ,ब्रजेश कठेरिया ,गोपाल सिंह धनपत सोनी ,राजीव उपाध्याय ,पुष्पेंद्र कुमार ,जगत सिंह मुकीम खान ,शैलेंद्र कुमार ,पवन कुमारी ,ज्योति सोनी आदि उपस्थित रहे।
वीडियो में देखें- सबने ली नगर को स्वच्छ भारत बनाने की शपथ...
Published on:
24 Dec 2017 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
