1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस नेता ने बदल दिया SC जाति का मतलब, मचा हंगामा

एससी (SC) का मतलब जानकार चौंक जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

2 min read
Google source verification
sc caste new meaning

औरैया. उत्तर प्रदेश में चुनाव क्या आये कि नेताओं ने राजनैतिक हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए। अभी तक आप एससी का मतलब पिछड़ी जाति ही जानते होंगे, लेकिन औरैया में एक शिव सैनिक ने एससी का मतलब ही बदल दिया है। शिव सैनिक पवन अवस्थी से पोस्टर में एससी का जो मतलब लिखा है, उससे जिले में बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ आक्रोशित हैं।

जनपद में चुनाव का शोर शुरू हो गया है, जिसमें राजनीतिक महारत हासिल करने वाले लोग चुनावी मैदान में हर दूसरे पर किसी न किसी प्रकार के कटाक्ष किए जा रहे हैं, लेकिन कटाक्षों के साथ कहीं-कहीं लोग अपनी मर्यादा और संस्कृति को भी ताक पर रखे हुए हैं। ऐसे कुछ चंद लोगों की वजह से जाति धर्म और उनकी संस्कृति बदनाम होती है। फिर भी लोग चर्चा में आने के लिए किसी हद तक जाने को लोग तैयार हैं। चाहें चर्चा गाली देने से ही क्यों शुरू हो।

एससी का मतलब
जनपद औरैया की एकमात्र नगर पालिका परिषद औरैया की सीट को आरक्षित श्रेणी महिला कर दिया। मतलब अनुसूचित जाति की महिला इस सीट से चुनाव लड़ सकेगी। चुनाव के इस महाकुंभ में राजनीतिक लोगों द्वारा SC की एक नई परिभाषा गढ़ दी गई है । जिसमें S का मतलब शुक्ला व C का मतलब (...) अर्थात शुक्ला प्लस ...।

दिया है ये स्लोगन
ये एक ऐसा कटाक्ष है जो दो जातियों संग भद्दा मजाक किया गया है। इन शब्दों के उच्चारण ने पूरे जनपद में एक अजीब सा माहौल पैदा कर दिया है यहां तक कि उच्चारण करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं अपने को शिव सैनिक बताता है। उक्त के दवारा अपना एक फ़ोटो लगा पोस्टर भी जारी कर दिया है। इसका एक स्लोगन भी बनाया है। लिखा है राजनीति के नाम पर जातिगत भ्रष्टाचार कब तक?

पोस्टर वायरल
पोस्टर पूरे जिले में तेजी से वायरल हो गया है। अभी तक तो लोग ऐसी का मतलब शेड्यूल कास्ट या अनुसूचित जाति समझते थे, लेकिन अपने को शिव सैनिक बताने वाले एक व्यक्ति ने एससी को दो जातियों का गठजोड़ बनाते हुए ऐसा परिभाषित कर दिया है, जिसमें सामान्य श्रेणी अनुसूचित जाति के लोगों को एक साथ जोड़ दिया है।

यहां देखें वायरल पोस्टर-