
गोण्डा. मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों की दबंगई ऐसी कि नाबालिग लड़कियों की आबरू के साथ खिलवाड़ करने के बावजूद आजाद पंक्षी की तरह घूमता है और पीड़ित न्याय पाने के लिए कोतवाली से लेकर एसपी तक की चौखट पर एड़ियां घिसने को मजबूर है।
मामला क्षेत्र के साहूगांव रानीपुर का है, जहां के एक दबंग युवक ने शौच के लिए गई एक नाबालिग लड़की की आबरू पर हाथ डालने के बाद परिजनों को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित पिता ने मनकापुर कोतवाली में जाकर दर्द की दास्तां को लिखित तहरीर देकर जुबानी बयां किया। जब मित्र पुलिस पसीजी नहीं तो एसपी की चौखट पर जाकर पूरी दास्तान को बयान किया।
पहले से घात लगाए बैठा था आरोपी
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम साहूगांव रानीपुर के निवासी ने एसपी को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 29 अक्टूबर 2017 को उसकी नाबालिग बेटी अपनी चाची के साथ घर से कुछ ही दूरी पर शौच के लिए गयी थी, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही गोपी श्याम पुत्र राम लखन ने उसे जबरन पकड़ लिया और उसके मुंह पर हाथ रखकर कपड़ों को फाड़ने लगा। इस पर उसकी बेटी द्वारा शोर मचाने पर शौच क्रिया के लिए थोड़ी दूर पर बैठी उसकी चाची दौड़ी, जिसकी भनक पाकर वह पीड़िता को ईंट व लात घूसों से मारकर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी को भी धमका रहा दबंग आरोपी
आरोपी को भागते हुए गांव के ही विनोद पुत्र कुन्नालाल ने देखा तो उसने विनोद के साथ पीड़िता के घरवालों को भी किसी से शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी दी और फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित पिता ने रात्रि करीब 9 बजे बेटी के साथ मनकापुर कोतवाली जाकर तहरीर दी, लेकिन कोतवाल ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ित पिता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने कहा- छेड़छाड़ का मामला
इस सम्बंध में मनकापुर कोतवाल दद्दन सिंह का कहना है कि प्रकरण छेड़खानी का था। इस सम्बंध में 6 नवंबर को आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। बयान के लिए पीड़िता को बुलाया गया है।
एक हफ्ते बाद क्यों लिखी रिपोर्ट
मनकापुर कोतवाल छेड़छाड़ की घटना बड़ी घटना नहीं मानते, इसीलिए रिपोर्ट नहीं लिखी और जब उच्चाधिकारी का निर्देश हुआ एक हफ्ते बाद आखिरकार उन्हें छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज ही करनी पड़ी, लेकिन अब तक पीड़िता का बयान दर्ज नहीं कर पाई।
Published on:
08 Nov 2017 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
