
हरदोई. यूपी के हरदोई में सरेआम कोतवाली में गोली चलने की आवाज सुन लोग भौंचक रह गए। गोली की आवाज सुन लोग किसी अनहोनी की आशंका में सहम गए और जब कुछ लोग कोतवाली पहुंचे तो सामने खून से लाल हुई कोतवाली परिसर को देख सहम गए। इस बीच दनादन आती अफसरों की गाड़ियों की आवाज से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मामला यूपी के हरदोई जिले में पिहानी कोतवाली का है, जहां राइफल लोड कर रहे सिपाही की लापरवाही से चली गोली से चौकीदार की मौत हो गई। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी विपिन मिश्र सहित आला अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सिपाही ब्रजेश सोनी को हिरासत में ले लिया गया। चौकीदार रामू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अफसरों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
शाम छह बजे का मामला
हरदोई के एसपी विपिन मिश्र फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर जांच शुरू की। एसपी ने बताया कि शाम छह बजे के करीब ड्यूटी बदलने के दौरान सिपाही ब्रजेश सोनी रात्रि गस्त पर रवानगी के लिए कोतवाली परिसर में राइफल लोड कर रहा था कि इस दौरान अचानक गोली चल गई। गोली कोतवाली में मौजूद चौकीदार रामू को जा लगी, जिससे रामू की मौत हो गई।
मामले की जांच की जा रही है : एसपी
गोली कैसे चली इसको लेकर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला लापरवाही से हुई दुर्घटना का है। मामले के हर बिदुं की विवेचना होगी।
फोंरेसिक टीम ने लिया जायजा
कोतवाली पिहानी में सिपाही की राइफल से चली गोली से चौकीदार की मौत होने के मामले की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। सीओ ममता कुरील मौके पर पहुंची और मामले को लेकर पूछताछ की। इसके बाद मौके पर एसपी विपिन मिश्र भी पहुंच गए उन्होंने कोतवाली में कार्यरत पुलिसकर्मियों के अलावा आसपास के लोगों से भी बात की। एसपी के साथ मौके पर पहुंची फोरेसिंक जांच टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ आवश्यक बिंदुओं पर अपना कार्य किया।
देखें वीडियो-
Published on:
08 Nov 2017 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
