scriptरामलीला के मंच पर ‘रासलीला’, पुलिस ने लिया तगड़ा एक्‍शन | 'Raasleela' on stage of Ramleela, police took strict action, video viral | Patrika News
औरैया

रामलीला के मंच पर ‘रासलीला’, पुलिस ने लिया तगड़ा एक्‍शन

Auraiya ‘Raasleela’ on stage of Ramleela औरैया में धार्मिक कार्यक्रम के मंच से अश्लील डांस हुआ। अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌

औरैयाOct 29, 2024 / 01:28 pm

Narendra Awasthi

Auraiya ‘Raasleela’ on stage of Ramleela उत्तर प्रदेश के औरैया में फिल्मी गाने पर अश्लील डांस किया जा रहा है। दर्शकों की तरफ से रूपए भी दिए जा रहे हैं। क्षेत्राधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को आयोजित की तरफ से अनुमति पत्र भी नहीं दिखाया गया। अब पुलिस ने आयोजिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। ‌
यह भी पढ़ें

Good news: 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बैंक, स्कूल, कार्यालय सभी रहेंगे बंद

Auraiya ‘Raasleela’ on stage of Ramleela वीडियो एरवाकुइली गांव का बताया जाता है। जहां बीते 6 सितंबर से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक महिला डांसर फिल्मी गाने पर अश्लील डांस कर रही है। इस मौके पर दर्शकों की तरफ से डांसर को रुपए भी दिए जा रहे हैं।‌

क्षेत्राधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Auraiya ‘Raasleela’ on stage of Ramleela संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकार बिधूना भरत पासवान ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आयोजकों से कार्यक्रम का अनुमति पत्र मांगा। जिसे आयोजन दिख नहीं सके। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। ‌

Hindi News / Auraiya / रामलीला के मंच पर ‘रासलीला’, पुलिस ने लिया तगड़ा एक्‍शन

ट्रेंडिंग वीडियो