2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला मुख्यालय में पूरी तरह से पॉलीथिन पर प्रतिबंधित, एडीएम ने जारी किए निर्देश

एडीएम ने आदेश दिया है कि अगर कोई व्यक्ति पॉलीथिन लेकर मुख्यालय जाएगा, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा

2 min read
Google source verification
plastic

जिला मुख्यालय में पूरी तरह से पॉलीथिन पर प्रतिबंधित, एडीएम ने जारी किए निर्देश

औरैया. पॉलीथिन पर चल रहे प्रतिबंध के मद्देनजर प्रशासन ने सभी प्रकार के पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। इससे दुकानदारों और आम जनता को परेशानी तो हो रही है, लेकिन नियम के अनुसार जो पॉलीथिन उपयोग करता पाया जाएगा उस पर जुर्माना लगेगा। यहीं नहीं बल्कि अगर कोई व्यक्ति पॉलीथिन लेकर मुख्यालय जाएगा, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा फिर चाहे वह आम लोग हो यहां विभागीय कर्मचारी और अधिकारी। ये कड़े निर्देश दिए हैं एडीएम ने। इसके लिए सघन चेकिंग अभियान भी चला।

पॉलीथिन लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं

जनपद में पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रशासन ने कसना शुरू कर दिया है। दुकानदारों के साथ-साथ आम जनमानस को पॉलीथीन रखने पर जुर्माना देना पड़ेगा। इसके लिए अपर जिलाधिकारी ने मुख्यालय में भी पॉलीथीन लाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दे दिए हैं। अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह ने जिला मुख्यालय में मौजूद गार्डों को सख्त आदेश दिया है कि मुख्यालय में प्रवेश करने वाले किसी भी कर्मचारी एवं दूर दराज से आने वाले फरियादियों को पॉलीथीन के साथ अन्दर नहीं घुसने दिया जाए। यदि कोई भी पॉलीथिन प्रयोग करता पाया जाए, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बाद जुर्माना भी वसूला जाएगा।

ये भी पढ़ें: कब्जा न हटाए जाने का विरोध अभी भी जारी, नहीं हो रही कोई सुनवाई

चोरी छिपे इस्तेमाल होती है पॉलीथिन

आदेश मिलते ही गार्डों ने मुख्यालय में आने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके अलावा हेलमेट के साथ-साथ पॉलीथीन की चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इससे कुछ लोग पॉलीथिन के झोले में सामान डाल कर लाए, उन्हें मुख्यालय के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं अधिकारियों की कड़ाई के चलते ककोर बाजार में भी पॉलीथिन चोरी छिपे प्रयोग में लाई जाती रही। दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को झोला लेकर आने की सलाह दी जाती रही।