26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी की राममूर्ति निर्माण घोषणा पर पूर्व जस्टिस काटजू ने कसा तीखा तंज, उद्धव ठाकर को भी नहीं बख्शा

सीएम योगी ने रामभक्तों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए अयोध्या में 221 मीटर ऊंची राममूर्ति बनवाने का ऐलान किया है.

2 min read
Google source verification
Yogi Katju

Yogi Katju

लखनऊ. सीएम योगी ने रामभक्तों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए अयोध्या में 221 मीटर ऊंची राममूर्ति बनवाने का ऐलान किया है। विहिप की धर्मसभा के दौरान सीएम योगी की यह घोषणा रामभक्तों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। यह मूर्ति हाल ही गुजरात में स्थापित की गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति से भी ऊंची होगी, जिसने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा (182 मीटर) होने का रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू इससे नाखुश हैं और उन्होंने इसको लेकर सीएम योगी पर तंज कसा है।

ये भी पढ़ें- धर्मसभा में राम मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर हुई बहुत बड़ी घोषणा, जगद्गुरु राम भद्राचार्य ने किया धमाकेदार ऐलान

पूर्व जज का आया बड़ा बयान-

उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर सीएम योगी के इस फैसले पर तंज कसते हुए लिखा कि सरदार पटेल की मूर्ति 181 मीटर लंबी है, वहीं अयोध्या में राममूर्ति, जिसकी योजना को शनिावर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी थी, की लंबाई 221 मीटर होगी। इस दर पर हम जल्द ही रॉकेट के उपयोग किये बिना ही बाहरी अंतरिक्ष तक पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के बीच अयोध्या में छा गया यह सबसे बड़ा मुद्दा, इससे पहले नहीं हुई थी चर्चा, लोगों ने दिलाई इसकी याद

इन मस्जिदों के तोड़ने की उठ सकती है मांग- पूर्व जज

पूर्व जस्टिस बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर निर्माण के खिलाफ हैं और कई दफा वे इस पर बोल चुके हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सब राजनीति है। उन्होंने फेसबुक पर शेयर की गई एक पोस्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा की शाही ईदगाह, जौनपुर की अटाला मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा कि राम मंदिर के बाद इन मस्जिदों को तोड़ने की मांग उठ सकती है। उन्होंने कहा कि यह सब खत्म नहीं होगा। वोट के लिए ऐसी राजनीति होती रहेगी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या धर्मसभा को लेकर शिवपाल पहुंचे राज्यपाल से मिलने, तो पुलिस व प्रसपाईयों के बीच हो गया जमकर बवाल, शिवपाल को करनी पड़ गई यह बड़ी घोषणा

उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना-

उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का नाम लेते हुए कहा कि आखिर क्यों वो अयोध्या पहुंच कर मंदिर निर्माण की तारीख की मांग कर रहे हैं। वोट के लिए सांप्रदायिक आग जलती रहनी चाहिए।