8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंगर नदी नहाने आए 6 स्कूली छात्रों में से दो सगे भाई सहित तीन की मौत, मचा कोहराम

Three innocent children died by drowning in Sengar river औरैया में सेंगर नदी नहाने गए तीन स्कूली बच्चों की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सीओ ने बताया कि तीनों बच्चे कानपुर देहात के रहने वाले थे। जिनमें दो सगे भाई हैं।

2 min read
Google source verification

Three innocent children died by drowning in Sengar river औरैया में आज 1 मई को उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब स्कूल से छूटने के बाद 6 बच्चे सेंगर नदी नहाने चले गए। जिनमें से तीन बच्चे बाहर निकल आए। लेकिन दो सगे भाई सहित तीन डूब गए। घटना की जानकारी मिलने पर नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दो सगे भाई सहित तीन की मौत हो गई है। सभी कानपुर देहात के रहने वाले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के जौरा गांव में उस समय कोहराम मच गया। जब कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अस्वी निवासी कृष्णा (14) पुत्र वीर सिंह, आर्यन (15) हर्ष (13) वर्ष पुत्रगण दिनेश बाबू की सेंगर नदी में डूब कर मौत हो गई‌। बताया जाता है कि घटना के समय कुल 6 बच्चे सेंगर नदी नहाने गए थे। तीन बाहर निकल आए। जबकि तीन की डूब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में गांव में कोहराम मच गया मृतक के पिता दिनेश बाबू ने बताया कि हर्ष और आर्यन की मां का बचपन में ही निधन हो गया था। चाचा सनी कुमार ने बताया कि बच्चे नदी किनारे कैसे पहुंच गए। उन्हें कुछ भी नहीं पता है।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी नगर?

क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीएम के साथ वह खुद भी मौके पर है। मृतक बच्चे कानपुर देहात के अवधेश सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल छूटने के बाद सेंगर नदी नहाने पहुंच गए। जहां तीनों की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌