24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे डॉक्यूमेंट न होने से नहीं दे पाए टीईटी, परीक्षार्थियों में आक्रोश

जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परीक्षार्थियों को समझाया।

2 min read
Google source verification
UP TET exam 2017 in Auraiya UP Hindi News

पूरे डॉक्यूमेंट न होने से नहीं दे पाए टीईटी, परीक्षार्थियों में आक्रोश

औरैया. जनपद में टीईटी परीक्षा की दूसरी पाली में रामगढ़ स्थित श्री सुंदर सिंह इंटर कालेज में दो सैकड़ा से अधिक परीक्षार्थियों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट न होने के कारण परीक्षा केंद्र से निकाल दिया गया। इस पर परीक्षार्थियों ने हंगामा काटते हुए बिधूना दिबियापुर मार्ग पर जाम लगा दिया। एडीएम, एसडीएम, सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

डॉक्यूमेंट न होने के चलते निकाल दिया बाहर

जानकारी के अनुसार श्री सुंदर सिंह इंटर कालेज में दोपहर में दूसरी पाली की परीक्षा थी। यहां पर समय पर सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश दे दिया गया। काफी देर बाद जब कमरों में परीक्षार्थियों के डॉक्यूमेंट चेक किए गए तो देखा कि अलग अलग कई कमरों में दो सैकड़ा से अधिक परीक्षार्थी बिना ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के परीक्षा दे रहे थे। सभी के पास फोटो कापी ही थी। क्योंकि सभी परीक्षार्थियों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ आना अनिवार्य था। इसलिए नियमों को देखते हुए बिना ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जबकि ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचे कई परीक्षार्थियों को लेट होने के कारण भी प्रवेश नहीं दिया गया।

परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

परीक्षा केंद्र से बाहर निकाले गए अधिकांश परीक्षार्थी पास के ही क्षेत्र के होने के कारण उन्होंने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट मंगा भी लिए गए। परंतु उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। स्कूल गेट के बाहर आकर परीक्षार्थी हंगामा काटने लगे। इस बीच कई परीक्षार्थियों ने हंगामा काटते हुए बिधूना दिबियापुर मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाए जाने की जानकारी मिलने पर एसडीएम बिधूना, सीओ औरैया, सीओ बिधूना, दिबियापुर, फफूंद, बिधूना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां एसडीएम बिधूना को परीक्षार्थियों ने लिखित शिकायत की कि उनके पास ओरिजिनल डॉक्यूमेंट होने के बावजूद परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया गया। आरोप लगाया कि स्कूल प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों की मनमानी के चलते लगभग 250 परीक्षार्थियों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। मांग की कि उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करा उन्हें परीक्षा में सम्मिलित कराएं। काफी समझाने बुझाने के बाद परीक्षार्थी शांत हुए।

घंटो रही अफरा-तफरी

देर शाम तक विद्यालय परिसर में एडीएम, एसडीएम, सीओ, डीआईओएस, केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, मजिस्ट्रेट आदि के साथ बैठक चल रही थी। इधर, केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र कुमार रजक ने बताया कि 800 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 251 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि उन्हीं परीक्षार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया जो ओरिजिनल कागजात के साथ परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे थे। इस दौरान पर्यवेक्षक रीना, सुधांशु शेखर, मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। दिबियापुर स्थित विवेकानंद महाविद्यालय में दोनों पालियों 2000 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्राचार्य डा.डीपी सिंह ने बताया कि पहली पाली में 1000 में से 256 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 1000 में से 176 अनुपस्थित रहे। वैदिक इंटर कालेज में सुबह की पाली में एक परीक्षार्थी धोखे से अपने साथ कार्बन कापी लेकर चला गया। इससे हड़कंप की स्थिति रही। बाद में परीक्षार्थी को फोन किया गया तो वह कार्बन कापी वापस दे गया।

भेजी गई रिपोर्ट

सुबह 1000 में से 274 अनुपस्थित रहे। शाम की पाली में 1000 में से 154 अनुपस्थित रहे। केंद्र व्यवस्थापक ज्ञानेंद्र कुमार अवस्थी, पर्यवेक्षक मुहम्मद ईशा, विनीत कुमार मौजूद रहे। इस संबंध में डीआईओएस चंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि कुछ परीक्षार्थी पूरे डॉक्यूमेंट के साथ नहीं आए थे। इसलिए उन्हें परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक द्वारा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। मामले की रिपोर्ट बनाकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को भेजी जा रही है। निर्णय अब उनके अधीन है।